कहानी-2 के लिये फेसबुक से जुड़ेंगी विद्या बालन

vidya-balan_640x480_71446212437मुंबई,  बॉलीवुड में अपने संजीदा अभिनय के लिये मशहूर विद्या बालन अपनी आने वाली फिल्म कहानी-2 के लिये सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक से जुडने जा रही है। सुजॉय घोष की जबरदस्त सस्पेंस से भरी फिल्म श्कहानीश् में विद्या बालन की परफार्मेंस का जवाब नहीं था और इसलिए अब जब वो कहानी के दूसरे भाग के साथ परदे पर आने वाली है तो अपने लिए एक नया कदम भी उठाने को तैयार हैं।

चर्चा है कि फिल्मश् कहानी-2श् के ट्रेलर को फेसबुक के जरिए लॉन्च किया जाएगा। इसके लिए कहानी के निर्माताओं ने फेसबुक के साथ एक करार किया है जिसके तहत फिल्म के ट्रेलर के साथ विद्या बालन भी पहली बार फेसबुक पर कदम रखेंगी। अभी तक उनका ऑफिशियल फेसबुक एकाउंट नहीं है। बताया जा रहा है कि फिल्म के ट्रेलर और विद्या के फेसबुक पर जुडने के बाद कहानी -2 के लिए एक यूनिक मार्केटिंग प्लान बनाया गया है। कहानी- 2 इस साल 25 नवम्बर को रिलीज हो रही है और बॉक्स ऑफिस पर उसका सामना शाहरुख खान और आलिया भट्ट स्टारर फिल्म ‘डियर जिन्दगी’ के साथ होगा। विद्या की इस फिल्म में अर्जुन रामपाल भी लीड रोल में हैं।

Related Articles

Back to top button