Breaking News

उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना से संक्रमित आये, इतने अधिक नये मामले

लखनऊ , उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना से संक्रमित 34 हजार से अधिक नये मामले आयें हैं। प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 32,494 लोग कोरोना से मुक्त हुये जबकि 34,626 नये मामले आये हैं ।

अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने यहां कहा कि मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार प्रदेश में बड़ी संख्या में टेस्टिंग क्षमता निरन्तर बढ़ायी जा रही है। कल एक दिन में कुल 2,44,148 सैम्पल की जांच की गयी, जिसमें से 1,08,037 से अधिक आरटीपीसीआर में माध्यम से जांच की गई तथा 22,000 से अधिक निजी प्रयोगशालाओं में जांच की गई। प्रदेश में अब तक कुल 4,07,98,042 सैम्पल की जांच की गयी है।

विभिन्न जनपदों द्वारा गत दिवस 1,15,142 सैम्पल आरटीपीसीआर टेस्ट के लिए भेजे गए हैं। प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना से संक्रमित 34,626 नये मामले आये हैं तथा 32,494 मरीज संक्रमणमुक्त हुए हैं। इस प्रकार अब तक कुल 9,28,971 से अधिक लोग कोविड संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं। प्रदेश में कुल कोरोना के एक्टिव मामलों में से 2,43,730 व्यक्ति होम आइसोलेशन में हैं तथा 8,145 निजी चिकित्सालयों में एवं शेष सरकारी अस्पतालों में इलाज करा रहे हैं।

श्री प्रसाद ने बताया कि सर्विलांस की कार्यवाही निरन्तर चल रही है। प्रदेश में अब तक सर्विलांस टीम के माध्यम से 2,44,000 क्षेत्रों में 5,81,364 टीम दिवस के माध्यम से 3,38,02,522 घरों के 16,31,25,407 जनसंख्या का सर्वेक्षण किया गया है। प्रदेश में 45 वर्ष से अधिक आयु वालों का कोविड वैक्सीनेशन किया जा रहा है। अब तक 1,01,49,009 लोगों को वैक्सीन की पहली डोज दी गई तथा पहली डोज वाले लोगों में से 22,33,929 लोगों को वैक्सीन की दूसरी डोज दी गई। इस प्रकार कुल 1,23,82,938 वैक्सीन की डोज लगायी जा चुकी है।

उन्होंने कहा कि कल 01 मई से प्रथम चरण में 09 हजार से अधिक कोविड एक्टिव वाले जनपदों में 18 से 44 वर्ष वाले लोगों का वैक्सीनेशन किया जायेगा। इन जनपदों में लखनऊ, कानपुर नगर, प्रयागराज, वाराणसी, गोरखपुर, मेरठ तथा बरेली है। उन्होंने बताया कि निजी अस्पतालों में कोविड मरीज के भर्ती होने के लिए कोविड बेड उपलब्ध होने की स्थिति में मुख्य चिकित्साधिकारी के पत्र की आवश्यकता नहीं है। इसके लिए सरकार द्वारा विस्तृत शासनादेश भी जारी कर दिया गया है। उन्होंने लोगों से किसी प्रकार के अफवाह में न आने की अपील की है। उन्होंने कहा कि जनपदों में स्थापित इन्ट्रीगे्रटेड कन्ट्रोल कमाण्ड सेन्टर के माध्यम से कोविड मरीजों की कोविड से सम्बंधित मेडिसीन, बेड, आक्सीजन और अस्पताल आदि की जानकारी ली जा रही है। इन्ट्रीगे्रटेड कन्ट्रोल कमाण्ड सेन्टर के माध्यम से कोविड मरीजों की समस्याओं का समाधान करते हुए उन्हें मेडिसीन तथा अस्पतालों में भर्ती कराने हेतु एम्बुलेंस की व्यवस्था की जा रही है।

श्री प्रसाद ने बताया कि होम आइसोलेशन में रहने वाले मरीजों को दवाइयों का पैकेट उपलब्ध कराया जा रहा है। दवाइयों का पैकेट उपलब्ध न होने पर होम आइसोलेशन में रहने वाले मरीज कोविड कमाण्ड सेण्टर में फोन करके अपनी दवाइयों का पैकेट मंगा सकते हैं।