Breaking News

कांग्रेस का मोदी सरकार पर हल्ला बोल, नाकामियां गिनाईं

 

rahul-gandhi_650x400_71454663782नई दिल्ली, । दो साल पूरे होने का जश्न मना रही मोदी सरकार पर कांग्रेस पार्टी ने गुरुवार को जोरदार हमला बोला। कांग्रेस पार्टी के कपिल सिब्बल, मल्लिकार्जुन खडगे, गुलाम नबी आजाद और रणदीप सुरजेवाला ने पावर पॉइंट प्रजेंटेशन और शॉर्ट फिल्म के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार की अर्थव्यवस्था, विदेश नीति, घरेलू मोर्चे मोदी सरकार की नाकामियों को शायराना अंदाज में गिनाया। कांग्रेस ने कहा कि भाषणवीर मोदी दो साल में कर्मवीर नहीं बन पाए। कांग्रेस पार्टी के इन नेताओं ने मोदी सरकार से इस जश्न को मनाने की वजह पूछी है। कांग्रेस ने सवाल किया कि क्या मोदी सरकार हर मोर्चे पर फेल रही, इसलिए यह जश्न मनाया जा रहा है? इसके साथ ही कांग्रेस ने भाजपा को मोदी सरकार के दो साल के कामकाज पर बहस के लिए चुनौती दी। कांग्रेस ने कमजोर होते रुपये को लेकर मोदी पर कटाक्ष किया कि 56 इंच की छाती और 58 का रुपया अब कहां है? गुलाम नबी आजाद ने कहा कि दो साल में सिर्फ भाषण ही दिखा, शासन नहीं। देश की विकास दर गिरी है, रुपया नीचे जा रहा है और मुद्रास्फीति बढ़ रही है, उन्होंने कहा कि दो सालों में मोदी सरकार की सबसे बड़ी उपलब्धियां सामाजिक तनाव भड़काना, बीजेपी नेताओं के उकसाने वाले बयान, बिना वजह के विवाद और हिंसा हैं। आजाद ने कहा कि मोदी सरकार पड़ोसियों से संबंध सुधारने में नाकाम रही है। पाकिस्तान के साथ मोदी सरकार ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया और उसका नतीजा पठानकोट हमला है। उन्होंने कहा बीजेपी जब विपक्ष में थी तो कहती थी यूपीए सरकार पाकिस्तान को लव लेटर लिख रही है, अब वे खुद जाकर शादियां अटेंड करते हैं और आतंक के आकाओं को पठानकोट बुलाते हैं। कांग्रेस ने कहा कि सरकार अर्थव्यवस्था की हालत सुधारने में नाकाम रही है और निवेश घट रहा है। बैंकिंग सिस्टम गिर रहा है। सिब्बल ने कहा, मोदी सरकार जश्न क्यों मना रही है। इस बात पर मैं चुनौती देता हूं कि मंत्री आएं और बहस करें। आजाद ने दो साल के सरकार को खोखले वायदों की सरकार बताया। उन्होंने कहा इस सरकार को चिल्लाना आता है लेकिन धरातल पर कोई काम नहीं किया है। यह सरकार सिर्फ विज्ञापनों पर चल रही है। समाज में भय का माहौल है। आर्थिक मोर्चे पर सरकार विफल रही है। निर्यात गिर रहा है। कोर सेक्टर की ग्रोथ नगण्य रही है। रुपया फिसल रहा है और महंगाई बहुत तेज है। आजाद ने कहा कि मोदी सरकार की विदेश नीति केवल देश देखने के लिए है कि कितने देश होकर आ जाएं। यह समझ में नहीं आता है कि विदेश नीति कौन चला रहा है, प्रधानमंत्री, विदेश सचिव या विदेश मंत्री या राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार। आजाद ने कहा कि इस सरकार की बड़ी उपलब्धियां सामाजिक तनाव पैदा करने की रही हैं। भाजपा नेताओं द्वारा उकसाने की कार्रवाई, गैरजरूरी विवाद और भीड़ की हिंसा करने की रही है। रणदीप सुरजेवाला ने कहा, सरकार ने बैंड बाजे इश्तहार पर करोड़ों रुपये खर्च किए हैं। मोदी स्तुति सरकार का चेहरा और चरित्र बन गया है। भगवान और मसीहा से मोदी की तुलना की जा रही है। लच्छेदार भाषण वाले भाषणवीर मोदी जी 24 महीने में करमवीर नहीं बन पाए। सुरजेवाला ने कहा देश का किसान दो साल से कभी सूखे तो कभी बेमौसमी बारिश से ग्रस्त है और आत्महत्या की ड्योढ़ी पर खड़ा है। देश की 40 फीसदी आबादी अकाल का प्रकोप झेल रही है। सुप्रीम कोर्ट को मोदी सरकार को राजधर्म याद दिलाना पड़ रहा है। लोकसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खडगे ने कहा, या रब वो न समझे हैं न समझेंगे मेरी बात। दे और दिल उनको। जो ना दे मुझको जुबान और। कांग्रेस की तरफ से कपिल सिब्बल ने पार्टी के विरोध का मोर्चा संभालते हुए कहा, मैं मोदी जी की सरकार से पूछना चाहता हूं कि यह जश्न क्यों मनाया जा रहा है। हर जश्न मनाने की वजह होती है। क्यां हिंदुस्तान में दूध की नदियां बह रही हैं। क्या वाराणसी स्वच्छ हो गया है। क्या दिल्ली और हिंदुस्तान में बलात्कार बंद हो गया है। क्या किसान को कॉस्ट प्लस 50 पर्सेंट प्रॉफिट मिल गया। क्या व्यापारी खुश हैं। क्या सरकारी मुलाजिम खुश है। क्या सरकार के मंत्री खुश हैं। मोदी के भाषणों पर भी कांग्रेस ने गहरा तंज कसा। सिब्बल ने कहा, मोदी जी हर 45 घंटे पर भाषण देते हैं। लेकिन पिछले दो साल में उन्होंने एक भी जवाब नहीं दिया। नवाज शरीफ आ गए तो फौरन से खुश हो गए। हिंदुस्तान की फॉरेन पॉलिसी कभी खुशी कभी गम वाली हो गई है। जब ये विपक्ष में थे तो कहते थे कि रुपया वेंटिलेटर पर है। आज कहां है रुपया। 56 इंच की छाती 58 का रुपया। कहां गई वह छाती और कहां गया वह रुपया। सिब्बल ने कहा खुदा के बंदे संभल जा। वक्त है अब भी बदल जा। मनमोहन सिंह सरकार से मौजूदा सरकार की तुलना करते हुए सिब्बल ने कहा मनमोहन सिंह जब प्रधानमंत्री बने थे तो सेंसेक्स 8000 पर था और जब वे हटे सेंसेक्स 24000 था। हमारी सरकार ने 2009 में 12 लाख नौकरियां दी थीं और इस सरकार ने एक लाख लोगों को नौकरी दी है। मनमोहन सिंह बोलते नहीं थे लेकिन उनका काम बोलता है। मोदी बोलते बहुत हैं, इसलिए इनका काम नहीं बोलता। कांग्रेस के इस हमले का सरकार की तरफ से जवाब देते हुए नितिन गडकरी ने कहा कांग्रेस हर दिन अपनी प्रासंगिकता खो रही है। उनके पास परिपक्व नेतृत्व नहीं है। कांग्रेस का दर्शन यही है कि हम तो डूबेंगे सनम, तुमको भी ले डूबेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *