नई दिल्ली, कांग्रेस के कैंप ऑफिस होटल एके इंटरनेशनल में डीडीसी व इनकम टैक्स का संयुक्त छापा, 22 लाख बरामद, मौके पर मौजूद थे इलेक्शन आब्जर्वर नोटिस जारी कर मांगा जाएगा जवाब, बरामद राशि का स्त्रोत क्या है.
डीडीसी विजया जाधव, व्यय पर्यवेक्षक एवं एसडीओ मेघा भारद्वाज की मौजूदगी में छापेमारी की गयी. तड़के तीन बजे शुरू हुई छापेमारी के दौरान श्री साहू के नाम से बुक किये गये कमरे से 22 लाख रुपये नकद मिले. हजारीबाग के डीडीसी ने बाद में प्रेस कॉन्फ्रेंस करके बताया कि एक बड़े राजनीतिक दल के लोग होटल में ठहरे थे.
ये लोग चुनाव में मतदाताओं को प्रभावित करने के लिए रुपये बांट रहे थे. इसकी सूचना मिलने पर छापेमारी की गयी. होटल से 22 लाख रुपये बरामद हुए. इस दौरान होटल में ठहरे नेता वहां से भाग गये. उनकी धर-पकड़ के लिए छापेमारी चल रही है.