नई दिल्ली, कांग्रेस में संगठन में व्यापक बदलाव की कसरत शुरू हो गई है। कांग्रेस मीडिया विभाग के प्रमुख रणदीप सुरजेवाला ने आज पार्टी मुख्यालय में संवाददाताओं को व्यापक बदलाव की जानकारी दी। उन्होने बताया कि कांग्रेस ने राज्यों के अध्यक्ष और प्रभारी सहित 17 नए पदाधिकारी नियुक्त किए हैं।
कांग्रेस ने दिग्विजय सिंह का कद किया छोटा, गोवा और कर्नाटक के बनाये नये प्रभारी
रणदीप सुरजेवाला ने बताया कि उत्तर प्रदेश के युवा नेता विवेक बंसल, दिल्ली के देवेंद्र यादव तथा तरुण कुमार और उत्तराखंड के काजी मोहम्मद निजामुद्दीन को पार्टी में सचिव बनाया गया है।
ईवीएम की विश्वसनीयता पर उठ रहे सवालों को लेकर, चुनाव आयोग का बड़ा कदम
चीफ जस्टिस सहित, सुप्रीम कोर्ट के सात जजों के खिलाफ, गैर जमानती वारंट जारी
कांग्रेस मीडिया विभाग के प्रमुख ने बताया कि पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी ने वरिष्ठ नेता प्रीतम सिंह को किशोर उपाध्याय की जगह उत्तराखंड नया प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया है। पंजाब में सुनील जाखड़ को नया प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया है। वहां अब तक पार्टी की कमान कैप्टन अमरिंदर सिंह के हाथ में थी, जो हाल के विधानसभा चुनाव में पार्टी को मिली भारी जीत के बाद मुख्यमंत्री बनाये गये हैं। उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को करारी हार का सामना करना पड़ा था। चुनाव से पहले ही यह कहा जा रहा था कि उपाध्याय और तत्कालीन मुख्यमंत्री हरीश रावत के बीच तनातनी चल रही है।
गुजरात दंगे मे गैंग रेप का शिकार, बिलकिस बानो ने क्यों कहा ‘न्याय अब भी बरकरार है’ ?
कांग्रेस ने अविनाश पांडे को नया महासचिव नियुक्त कर राजस्थान का पार्टी प्रभारी बनाया है, वहां अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं। कांग्रेस संचार विभाग के प्रमुख रणदीपसिंह सुरजेवाला ने आज यहां संवाददाता सम्मेलन में यह जानकारी दी। पार्टी के वरिष्ठ नेता गुरुदास कामत के राजस्थान के प्रभारी महासचिव पद से इस्तीफा देने के बाद पांडे को यह जिम्मेदारी सौंपी गयी है। प्रवक्ता ने एक सवाल के जवाब में कहा कि मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ तथा हिमाचल प्रदेश में भी विधानसभा चुनाव होने हैं और इन राज्यों में भी चुनाव को देखते हुए नयी टीम के गठन पर विचार चल रहा है। उन्होंने कहा कि पार्टी की विधि इकाई में भी फेरबदल करके चार नए सचिव भी नियुक्त किए गए हैं। सांसद विवेक तन्खा को पार्टी की विधि तथा मानवाधिकार इकाई का नया अध्यक्ष नियुक्त किया गया है।