नई दिल्ली, किसानों और अर्थव्यवस्था के लिए बड़ी खुशखबरी है। खुशखबरी देते हुये मौसम विभाग ने लगातार दूसरे साल मानसून के दौरान अच्छी बारिश होने का अनुमान जताया है। मौसम विभाग के निदेशक के.जे, रमेश ने आज यहां दक्षिण पश्चिम मानसून का पहला पूर्वानुमान जारी करते हुये कहा कि इस साल मानसून की सामान्य बारिश होगी। उन्होंने बताया कि इसके दीर्घावधि औसत का 96 प्रतिशत रहने का अनुमान है।
उल्लेखनीय है कि औसत के मुकाबले 96 से 104 प्रतिशत बारिश होने पर मानसून सामान्य माना जाता है। पिछले साल मौसम विभाग ने 106 प्रतिशत बारिश का पूर्वानुमान जारी किया था, लेकिन अंततः यह 97 प्रतिशत के साथ सामान्य रही थी। निदेशक के.जे, रमेश ने कहा कि इस साल का पूर्वानुमान तैयार करने में पहली बार पारंपरिक स्थैतिक मॉडल के साथ डायनामिक मॉडल का भी इस्तेमाल किया गया है। उन्होंने कहा कि 38 प्रतिशत संभावना यह भी है कि मानूसनी बारिश 96 प्रतिशत से ज्यादा लेकिन 100 प्रतिशत से कम होगी। वर्ष 2014 और 2015 में लगातार दो साल सूखे की मार झेलने के बाद पिछले साल मानसून सामान्य रहने से किसानों को काफी राहत मिली थी और कृषि क्षेत्र के साथ पूरी अर्थव्यवस्था को भी गति मिली थी।