Breaking News

किसानों के मुद्दे पर भाकियू करेगी जिला मुख्यालयों पर आंदोलन

शामली,  भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा है कि बजटए बिजली और किसानों के मुद्दों पर उनका संगठन 14 फरवरी को उत्तर प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों पर आंदोलन करेगा।

उन्होंने शनिवार को कहा कि 10 साल पुराने ट्रैक्टरों पर रोक और गन्ना मूल्य का भुगतान न होने से किसान परेशा है। अगर किसानों का बकाया भुगतान करने के लिये गन्ना राज्य मंत्री 14 फरवरी को किसानों के बीच नहीं पहुंचते हैं तो भाकियू उनके दफ्तर का घेराव करेगा।  टिकैत ने पत्रकारों से कहा कि अक्टूबर में दिल्ली में किसान क्रांति यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री कार्यालय के दो अधिकारियों से बातचीत हुयी थी। इसमें सम्मान योजना के तहत 25 हजार रुपये की मांग प्रति किसान प्रति वर्ष की गयी थी लेकिन हर साल सिर्फ छह हजार रुपये प्रति किसान देने का प्रावधान बजट में किया गया।

उन्होंने कहा कि गन्ना मिल मालिक सरकारों को लूटना चाहते हैं। सरकार का उन पर कोई दबाव नहीं है। किसान अपनी मर्जी से फसल को पड़ोसी जनपदों में बेचने जाता है तो सैल्स टैक्सए पुलिस आदि सरकारी कर्मचारी किसानों को परेशान करते हैं। टिकैत ने कहा कि बिजनौर में भाकियू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत और मुजफ्फनगर में गौरव टिकैत आंदोलन का नेतृत्व करेंगे जबकि शामली में वह खुद आंदोलन की कमान संभालेंगे।