अहमदाबाद, भारतीय बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने मंगलवार को कहा कि उनके लिए पांचवे नंबर पर बल्लेबाजी करना कोई मुद्दा नहीं है। वह टीम के लिए किसी भी क्रम पर बल्लेबाजी करने के लिए तैयार हैं।
भारत नौ फरवरी को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में वेस्टइंडीज के साथ दूसरा एकदिवसीय मैच खेलेगा।
सूर्यकुमार यादव में वर्चुअल संवाददाता सम्मेलन में कह, ‘हां, मैने तीन,चार और पांच नंबर पर बल्लेबाजी की है। मैं किसी भी क्रम पर बल्लेबाजी कर सकता हूं। जब भी टीम प्रबंधन मुझसे बल्लेबाजी के लिए कहेगा, मैं उपलब्ध रहूंगा।’
गौरतलब है कि भारत के 1000वें और सीरीज के पहले मैच में भारत ने रोहित शर्मा के नेतृत्व में वेस्ट इंडीज को छह विकेट से हराया था।
उन्होंने कहा,’पहले मैच में भारतीय टीम ने हर क्षेत्र में शानदार प्रदर्शन किया था। हम टीम में निरंतरता लाना चाहते हैं।
31 वर्षीय खिलाड़ी ने कहा, ‘मैं नेट्स में लगातार गेंदबाजी कर रहा हूं, जब भी टीम को मेरी गेंदबाजी की जरूरत होगी, तो मैं गेंदबाजी करुंगा।’
जब उनसे पूछा गया कि अगर उन्हें श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट टीम के लिए चुना जाता है, तो क्या वह मुंबई की ओर से रणजी ट्रॉफी खेलेंगे, तो उन्होंने कहा कि बिल्कुल, ‘मुझे रेड बॉल क्रिकेट खेलना पसंद है। मैं जब भी फ्री होता है, मैं टेस्ट क्रिकेट खेलता हूं। मैं भारत के लिए भी टेस्ट क्रिकेट खेलना चाहता हूं।’