Breaking News

कीर्ति आजाद की फिल्‍म ‘क्रिकेट का ट्रेलर लांच

मुंबई, क्रिकेटर से राजनेता बने कीर्ति आजाद की आने वाली फिल्म ‘किरकेट का ट्रेलर लांच कर दिया गया है। बॉलीवुड में खेल पर आधारित फिल्मों के निर्माण का चलन जोरो पर है। भारत के 1983 वर्ल्‍ड कप जीत पर कबीर सिंह फिल्म बना रहे हैं जिसमें रणवीर सिंह की मुख्य भूमिका है। 1983 वर्ल्‍ड कप विजेता टीम के खिलाड़ी रहे कीर्ति आजाद की आने वाली फिल्‍म ‘किरकेट – बिहार के अपमान से सम्‍मान तक’ का ट्रेलर लांच कर दिया गया है। फिल्‍म के ट्रेलर लांच के दौरान कीर्ति आजाद, अतुल वासन समेत कई बड़े स्‍टार्स ने भी शिरकत की।

कीर्ति आजाद की यह फिल्‍म बिहार में क्रिकेट और उसके भविष्‍य की कहानी को लेकर बनाई गई है, जिसमें राजनीति का छौंका भी लगाया गया है। यह फिल्‍म येन मूवीज ने ए स्‍क्‍वायर प्रोडक्‍शंस, धर्मराज फिल्‍म्स और जे के एम फिल्‍म्स के सहयोग से बनाई गई है। इसके निर्माता आर के जलान, सोनू झा और विशाल तिवारी ,सह निर्माता यूसुफ शेख है जबकि फिल्‍म को योंगेंद्र सिंह ने निर्देशित किया है।

फिल्‍म किरकेट में कीर्ति आजाद की मुख्‍य भूमिका है जो क्रिकेट की दुनिया में बिहारी की खोई अस्मिता को वापस दिलाते नजर आ रहे हैं। इस फिल्‍म में मूल रूप से बिहार क्रिकेट संघ के बंटवारे और उसी रणजी टीम की मान्‍यता रद्द करने की कहानी को दिखाया गया है। इसके जरिये देश के क्रिकेट जगत में होने वाली राजनीति को भी दिखाया गया है।

ट्रेलर में बिहार में खेलों की स्थिति को लेकर एक डायलॉग है – ‘बिहार में लोग किरकेट खेलते हैं, क्रिकेट नहीं। फिल्म में बिहार क्रिकेट की कहानी और 2016 तक क्रिकेट के लिए के खिलाडि़यों की भूख को दर्शाया गया है। फिल्‍म की कहानी विशाल विजय कुमार ने लिखी है। कीर्ति आजाद के अलावा फिल्‍म में विशाल तिवारी, सोनम छाबड़ा, सोनू झा, देव सिंह, सैफल्‍ला रहमानी, अजय उपाध्‍याय, रोहित सिंह मटरू जैसे कलाकार मुख्‍य भूमिका में हैं।