भोपाल, मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ने और दो विधायकों के कोरोना संक्रमित मिलने के बाद विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम ने कहा है कि सोमवार से फिर से शुरू होने वालीं सदन की बैठकों के दौरान विधायकों की प्राप्त होने वाली कोरोना संबंधी रिपोर्ट के आधार पर सत्र की अवधि को लेकर निर्णय लिया जाएगा।
श्री गौतम ने कल देर शाम यहां यूनीवार्ता से चर्चा में कहा कि फिलहाल की स्थिति में बजट सत्र की बैठकों को लेकर कोई परिवर्तन नहीं किया गया है। लेकिन दो विधायकों की कोरोना रिपोर्ट में संक्रमण की पुष्टि के बाद उन्होंने ऐहतियातन कोरोना संक्रमण रोकने के लिए आवश्यक उपाय किए हैं। श्री गौतम ने कहा कि उन्होंने स्वयं भी कल ही कोरोना टेस्ट कराया है और सभी विधायकों से टेस्ट कराकर रिपोर्ट विधानसभाा सचिवालय को भी सौंपने के लिए कहा है।
श्री गौतम ने कहा कि सभी विधायकों और विधानसभा से संबंधित अन्य लोगों की रिपोर्ट आदि मिलने के बाद सदन की आगे की बैठकों को लेकर सर्वदलीय बैठक (कार्य मंत्रणा समिति) में निर्णय लिया जाएगा। इस दौरान ‘सख्ती और सहुलियत’ दोनों आवश्यक हैं। कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए सख्ती और विधायकों के लिए सहुलियत आवश्यक है।
विधानसभा का बजट सत्र 22 फरवरी से प्रारंभ हुआ है और 26 मार्च तक प्रस्तावित है। विंध्य अंचल के रीवा जिले की देवतालाब विधानसभा सीट का प्रतिनिधित्व करने वाले श्री गाैतम सत्र की शुरूआत में सर्वसम्मति से विधानसभा अध्यक्ष के रूप में निर्वाचित हुए हैं। वे पहले ही कह चुके हैं कि वे सभी को साथ लेकर सदन का बेहतर ढंग से संचालन करेंगे। उन्होंने कुछ नवाचार की घोषणाएं भी की हैं।
श्री गौतम कल रात यहां से ट्रेन से रीवा के लिए रवाना हो गए। वे आज दिन में रीवा जिले के दौरे के दौरान विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे और रात्रि विश्राम रीवा में ही होगा। श्री गौतम रविवार को रीवा में तय कार्यक्रमों में शामिल होने के बाद रात्रि में ट्रेन से भोपाल के लिए रवाना होंगे और सोमवार सुबह भोपाल लौट आएंगे।