नई दिल्ली, क्रिकेट खिलाड़ी सुरेश रैना और उनकी पत्नी प्रियंका चौधरी ने देशभर में वंचित तबके की जरूरतमंद माताओं की मदद के लिए अपना फाउंडेशन लांच करने की घोषणा की। रैना ने अपनी बेटी ग्रासिया के नाम पर फाउंडेशन का नाम ग्रासिया रैना फाउंडेशन रखा है और बेटी के जन्मदिन के अवसर पर इसकी घोषणा की।
इंडियन प्रीमियर लीग के मौजूदा 10वें संस्करण में गुजरात लायंस के कप्तान के रूप में नजर आए रैना ने कहा, मेरे और प्रियंका के लिए यह बेहद खास है और इस फाउंडेशन की घोषणा अपनी बेटी के जन्मदिन पर करना हमारे लिए और भी खास बात है। मेरी पत्नी इस फाउंडेशन की स्थापना के लिए काम कर रही थी और उन्होंने इसके लिए काफी प्रयास किया है। मैंने इसमें उन्हें पूरा समर्थन दिया है।
रैना ने कहा, आशा है कि हम इस संस्थान के जरिए देश भर की जरूरतमंद माताओं और बच्चों के जीवन को नई रोशनी से भर सकें। प्रियंका ने कहा, ग्रासिया रैना संस्थान का लक्ष्य आत्मनिर्भर मॉडल को लागू कर माता एवं नवजात शिशु के कल्याण को सुनिश्चित करने हेतु समर्थन और प्रभावी समाधान प्रदान करना होगा।