Breaking News

गणेश चतुर्थी में सोमवार को पूजे जाएंगे भगवान श्री गणेश

भदोही, उत्तर प्रदेश के भदोही जिले में अखंड सौभाग्य व पुत्र की दीर्घायु की कामना के साथ गणेश चतुर्थी का पर्व 29 जनवरी सोमवार को मनाया जाएगा। प्रथम पूज्य भगवान गणेश जी का विधि विधान पूर्वक पूजन अर्चन कर महिलाए चंद्रदेव को अर्घ देंगी।

काशी से प्रकाशित श्री महावीर पञ्चाङ्ग के अनुसार संकष्टी श्री गणेश चतुर्थी व्रत 29 जनवरी सोमवार को होगा। भावसिंहपुर डूहिया निवासी आचार्य पंडित दीनानाथ शुक्ल ने बताया कि रात 8/48 बजे के पश्चात चन्द्रदर्शन हो जाने पर विधिवत पूजन कर चंद्रमा को अर्घ्य दिया जायेगा।

उन्होंने कहा कि आज ही के दिन श्री गणेश जी की उत्पत्ति हुई थी। इसे तिल कुटी एवं व्रकतुण्ड चतुर्थी भी कहते है। अखण्ड सौभाग्य तथा पुत्र की दिर्घायु की कामना से माताएं इसे श्रद्धा एव विश्वास के साथ करती है।

शास्त्रों में उल्लेख है कि कलौ चण्डी विनायको ‘अर्थात् कलयुग में माँ दुर्गा व भगवान गणेश शीघ्र प्रसन्न होकर हर एक की मनों कामना पूर्ण करते हैं।’