Breaking News

गन्ने की कीमत घोषित करे सरकार वरना होगा आंदोलन: रालोद

लखनऊ,  उत्तर प्रदेश में गन्ने की कीमत में बढोत्तरी की मांग को लेकर राष्ट्रीय लोकदल (रालोद) ने सात फरवरी को प्रदेश व्यापी आंदोलन की चेतावनी दी है।

पार्टी के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष मनजीत सिंह ने मंगलवार को कहा कि उनकी पार्टी किसान संदेश अभियान चला कर गन्ने के लाभकरी मूल्य की घोषणा करने की मांग सरकार से कर रही है मगर अब तक सरकार ने कोई फैसला नहीं लिया है। उन्होने कहा कि यदि पांच फरवरी को सरकार ने गन्ना किसानों के हित में कोई निर्णय नहीं लिया तो सात फरवरी को बड़ा आंदोलन होगा।

उन्होने कहा कि किसान संदेश अभियान में अब तक प्रदेश के किसान और रालोद कार्यकर्ता दो लाख से अधिक किसान संदेश पत्र प्रदेश के मुख्यमंत्री को भेज चुके हैं लेकिन प्रदेश के मुखिया पर कोई असर नहीं पड़ा है। प्रदेश सरकार की हठधर्मिता और किसान विरोधी नीतियों से तंग आकर राष्ट्रीय लोकदल कार्यकर्ता और किसानों ने आज जिला मुख्यालयों पर प्रदर्शन कर तीन सूत्री मांगों को लेकर मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा।

उन्होंने मुख्यमंत्री को आगाह करते हुए कहा है कि यदि पांच फरवरी तक किसानों की तीनों मांगों को पूरा नहीं किया गया तो राष्ट्रीय लोकदल के कार्यकर्ता और किसान आगामी सात फरवरी को प्रदेशव्यापी प्रदर्शन करेंगे।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com