Breaking News

गोलीबारी में 16 की मौत, 30 से अधिक घायल

वाशिंगटन,  अमेरिका में स्मृति दिवस सप्ताहांत के दौरान गोलीबारी में मरने वालों की संख्या 16 हो गयी है और 30 से अधिक लोग घायल हैं।

एनबीसी न्यूज ने बताया कि देश के कम से कम आठ राज्यों में समुद्र तटों (बीच) पर, हाई स्कूलों में, मोटरसाइकिल रैलियों के दौरान और अन्य स्थानों पर बंदूक से हिंसा के मामले सामने आये। इन घटनाओं में बड़ी संख्या में लोग घायल हुए, जिनमें से अब तक 16 की मौत हो चुकी है। इसके अलावा 30 से अधिक लोग घायल हुए हैं, जिनमें से कुछ की हालत गंभीर है। मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका है।

गौरतलब है कि अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन ने बंदूक हिंसा को ‘महामारी’ करार देते हुए उससे निपटने को उनके प्रशासन की घोषित प्राथमिकता बताया था, लेकिन अभी तक इस प्रक्रिया में कोई महत्वपूर्ण प्रगति नहीं हुई है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com