Breaking News

गोल्फ टूर्नामेंट हीरो इंडियन ओपन का शुभारंभ 27 मार्च से

नयी दिल्ली,  भारत का बहुप्रतिष्ठित गोल्फ टूर्नामेंट हीरो इंडियन ओपन 2025 आगामी 27 से 30 मार्च तक गुरुग्राम के डीएलएफ गोल्फ एंड कंट्री क्लब में खेला जायेगा|

गुरुवार को यहां आयोजित एक समारोह में भारतीय गोल्फ संघ (आईजीयू) द्वारा सह-स्वीकृत हीरो इंडियन ओपन टूर्नामेंट के शुभारंभ की घोषणा की गई। टूर्नामेंट में जैक्स क्रुइसविज्क, जोहान्स वीरमैन, जूलियन ग्यूरियर, एंजेल हिडाल्गो, फ्रेडरिक लैक्रोइक्स, डेविड रेवेटो, इवेन फर्ग्यूसन और गुइडो मिग्लिओजी जैसे नामी हिस्सा लेंगे। इस टूर्नामेंट में जीत हासिल करने वाले भारतीय गोल्फरों को डीपी वर्ल्ड टूर पर अगले वर्ष के लिए पूर्ण कार्ड प्राप्त करने का अवसर मिलता है। समारोह में टूर्नामेंट के लिए 22.5 लाख अमेरिकी डॉलर की पुरस्कार राशि घोषणा की गई है।

जापान के 24 वर्षीय गत विजेता कीता नाकाजिमा इस टूर्नामेंट में नेतृत्व करेंगे। नाकाजिमा के साथ एक और पिछले विजेता जर्मनी के मार्सेल सिएम भी होंगे।

इस अवसर पर हीरो मोटोकॉर्प के कार्यकारी उपाध्यक्ष संजय भान ने कहा, “हीरो इंडियन ओपन सिर्फ एक टूर्नामेंट नहीं है यह भारतीय गोल्फ के विकास और वैश्विक मंच पर इसकी बढ़ती प्रमुखता का प्रमाण है। हीरो इंडियन ओपन 2025 की घोषणा के साथ हमें भारत के राष्ट्रीय ओपन के साथ अपनी दो दशक लंबी साझेदारी का विस्तार करने पर गर्व है। यह टूर्नामेंट यहाँ की गोल्फ विरासत की आधारशिला है। हीरो मोटोकॉर्प भारत और वैश्विक स्तर पर खेलों को समर्थन देने और उन्हें आगे ले जाने में अपनी विरासत को बढ़ाने के लिए समर्पित है।”

डीपी वर्ल्ड टूर पर दो बार के विजेता शुभंकर शर्मा और वीर अहलावत इस आयोजन में भारतीय टीम की अगुवाई करेंगे। वीर पिछले साल हीरो इंडियन ओपन में संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर रहे थे और टूर्नामेंट के पिछले दो संस्करणों (टी-2 और टी-13) में शीर्ष भारतीय रहे हैं। स्थानीय मनु गंडास और भारत के उभरते सितारे कार्तिक सिंहभी इस टूर्नामेंट का हिस्सा हैं।

भारतीय गोल्फ संघ के अध्यक्ष ब्रृजिंदर सिंह ने कहा, “हीरो इंडियन ओपन एशिया के सबसे प्रतिष्ठित गोल्फ टूर्नामेंटों में से एक है और इसने भारतीय गोल्फ के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। हम हीरो मोटोकॉर्प और डीपी वर्ल्ड टूर के हीरो इंडियन ओपन को उनके निरंतर समर्थन के लिए आभारी हैं।”