चीन में तेज आंधी-तूफान का अनुमान, ऑरेंज अलर्ट जारी

बीजिंग, चीन के उत्तरी क्षेत्रों और तटवर्ती इलाकों में सप्ताहांत में तेज आंधी-तूफान के अनुमान के मद्देनजर शनिवार को ‘ऑरेंज अलर्ट’ जारी कर दिया गया।

देश के राष्ट्रीय मौसम केन्द्र (एनएमसी) ने यह जानकारी दी। केंद्र ने बताया कि इनर मंगोलिया, शांक्सी, हेबई और बीजिंग के कुछ भागों में शनिवार सुबह आठ बजे से रविवार सुबह आठ बजे तक तेज हवाएं चलेंगी।

केंद्र ने बताया कि इस बीच, बोहाई सागर, पीत सागर और पूर्वी चीन सागर के कुछ हिस्सों में भी तेज आंधी आएगी। इस दौरान, इनर मंगोलिया और जिलिन के कुछ हिस्सों में 20 से 28 मिलीमीटर तक बर्फबारी के आसार के साथ हिमपात के लिए भी ‘ऑरेंज अलर्ट’ को नवीनीकृत किया गया है।

मौसम विज्ञान केंद्र ने झिंजियांग में आने वाले रेतीले तूफानों के लिए नीला अलर्ट भी जारी रखा है। उसने प्रभावित क्षेत्रों में लोगों को सभी आवश्यक सावधानी बरतने की सलाह दी है।

गौरतलब है कि चीन में चार-स्तरीय मौसम चेतावनी प्रणाली है, जिसमें लाल यानी ‘रेड’ सबसे गंभीर चेतावनी का प्रतिनिधित्व करता है, उसके बाद नारंगी (ऑरेंज), पीला (येलो) और नीला (ब्ल्यू) होता है।

Related Articles

Back to top button