चुनाव आचार संहिता के कारण परेशान जौहरियों ने, चुनाव आयोग से की मुलाकात
April 9, 2019
मुंबई, जौहरियों के संगठन आल इंडिया जेम्स एंड जूलरी डोमेस्टिक कौंसिल के प्रतिनिधियों ने राजधानी में में निर्वाचन आयोग से मुलाकात की और चुनाव के इस दौर में देश में मार्ग में विशेष जांच पड़ताल के चलते महंगी धातुओं को लाने लेजाने में आ रही दिक्कतों से अवगत कराया।
परिषद के पदाधिकारियों ने कहा कि आयोग ने इस सबंध में कारोबार की जरूरतों का समुचित ध्यान रखने का आश्वासन दिया है। ऐसी रपटे हैं कि चुनाव आचार संहिता लागू होने के बाद आयोग के अधिकारियों ने अवैध नकदी और मूल्यवान वस्तुओं और शराब के लाने ले जाने के खिलाफ जांच के दौरान सोने आदि की कई खेप जब्त की है।
परिषद के चेयरमैन अनंत पद्मनाभन ने पीटीआई भाषा से कहा, ‘‘हमने चुनाव आयोग के समक्ष जरूरी दस्तावेज के साथ जौहरियों को परेशान किये जाने, जांच और माल जब्त किये जाने के मामले को रखा है। आयोग ने हमें पूरा समर्थन देने का आश्वासन दिया है।’’ परिषद ने चुनाव आयुक्त सुशील चंद्र से राजधानी में मंगलवार को मुलाकात की और पिछले महीने दिये गये ज्ञापन पर चर्चा की।
उन्होंने दावा किया कि चंद्र ने इस संदर्भ में संबंधित विभाग को जल्दी ही लिखित निर्देश देने का आश्वासन दिया। साथ ही जो माल जब्त किये गये हैं, उस पर भी वह गौर करेंगे। पद्मनाभन ने कहा कि परिषद को अपने सदस्यों से आयोग के अधिकारियों द्वारा आभूषण जब्त करने को लेकर कई शिकायतें मिली थी।