Breaking News

छठा चरण मे सुबह नौ बजे तक हुआ इतने फीसदी मतदान

लखनऊ, उत्तर प्रदेश विधानसभा के छठे चरण में गुरूवार 10 जिलों की 57 विधानसभा सीटों पर सुबह नौ बजे तक 8.69 फीसदी लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग कर लिया था।

राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ला ने बताया कि अम्बेडकरनगर, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, बस्ती, संत कबीर नगर, महराजगंज, गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया तथा बलिया जिले में सुबह सात बजे से मतदान शुरू हो गया जो शाम छह बजे तक चलेगा। पांचवे चरण में कुछ अहम दस्तावेज गुम होने के कारण प्रयागराज जिले के 258-हण्डिया विधान सभा क्षेत्र में पुनर्मतदान हो रहा है।

उन्होने बताया कि सुबह नौ बजे तक अम्बेडकरनगर में 98.46 फीसदी, बलरामपुर में 8.13 फीसदी,सिद्धार्थनगर में 8.28 फीसदी, बस्ती में 9.88 फीसदी,संतकबीरनगर में 6.80 फीसदी, महाराजगंज में 8.90 फीसदी, गोरखपुर में 8.96 फीसदी,कुशीनगर में 9.64 फीसदी,देवरिया में 8.39 फीसदी और बलिया में 7.57 फीसदी वोट डाले जा चुके थे। उन्होने बताया कि सभी मतदान केन्द्रों पर कोविड प्रोटोकाल का पालन करते हुये निर्विघ्न मतदान जारी है और कहीं से भी किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है। इक्का दुक्का स्थानो पर ईवीएम में तकनीकी दिक्कत की सूचना मिली थी जिसे तुरंत सुधार लिया गया है।

मुख्यमंत्री एवं गोरखपुर सदर विधानसभा क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रत्याशी योगी आदित्यनाथ ने गुरूवार को यहां कतारबद्ध होकर मतदान किया और लोगों से नये उत्तर प्रदेश की अविराम विकास यात्रा के लिये ज्यादा से ज्यादा मतदान करने की अपील की। मतदान प्रक्रिया शुरू होने के कुछ ही देर बाद योगी गोरखपुर शहर स्थित प्राथमिक कन्या पाठशाला में बूथ संख्या 249 पहुंच गये थे। उन्होने सुरक्षा के तामझाम के बगैर आम आदमी की तरह कतार में लग कर अपनी बारी का इंतजार किया। वोट डालने के बाद उन्होने दो उंगलियों से विक्टरी का चिन्ह बना कर भाजपा की जीत का संदेश दिया।

छठे चरण में 57 विधान सभा क्षेत्रों में 676 प्रत्याशी मैदान में हैं, जिनमें से 66 महिला प्रत्याशी हैं।इस चरण में 2.15 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे जिनमें 1.15 करोड़ पुरूष, 1.00 करोड़ महिला तथा 1363 तृतीय लिंग के मतदाता हैं। मतदेय स्थलों पर जो मतदाता शाम छह बजे उपस्थित रहेंगे, उन सभी मतदाताओं को मताधिकार का प्रयोग करने दिया जायेगा।

देवरिया में प्रदेश सरकार के मंत्री तथा रूद्रपुर विधानसभा क्षेत्र से.भाजपा प्रत्याशी जय प्रकाश निषाद ने उच्च प्राथमिक विद्यालय, लक्ष्मीपुर में मतदान किया वहीं पथरदेवा से भाजपा प्रत्याशी सूर्यप्रताप शाही ने पूरे परिवार के साथ किया मतदान। देवरिया में कांग्रेस प्रत्याशी अखिलेश प्रताप सिंह ने मतदान किया। योगी सरकार में मंत्री उपेंद्र तिवारी बलिया नगर विधानसभा के कुंवर सिंह इण्टर कालेज मतदान किया जबकि खोड़ीपाकड बूथ पर सपा प्रत्याशी एवं पूर्व मंत्री नारद राय ने पत्नी के साथ मतदान किया। बलिया के रसड़ा विधानसभा क्षेत्र में सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने परिवार के साथ मतदान केन्द्र पहुंच कर वोट डाला।

मतदान कुल 25326 मतदेय स्थल तथा 13936 मतदान केन्द्रों में कोविड प्रोटोकाल के तहत संपन्न होगा। मतदान पर सतर्क दृष्टि रखने के लिए आयोग द्वारा 56 सामान्य प्रेक्षक, 10 पुलिस प्रेक्षक तथा 18 व्यय प्रेक्षक भी तैनात किये गये हैं। इसके अलावा 1680 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 228 जोनल मजिस्ट्रेट, 173 स्टैटिक मजिस्ट्रेट तथा 2137 माइक्रो ऑब्जर्वर भी तैनात किये गये हैं।

छठे चरण में पहली बार विधानसभा चुनाव लड़ रहे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उनके मंत्रियों के अलावा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू समेत कई दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर है। गोरखपुर शहर विधानसभा से योगी आदित्यनाथ से मुकाबले में समाजवादी पार्टी (सपा) की शुभावती शुक्ला के अलावा आजाद समाज पार्टी के मुखिया चंद्रशेखर आजाद मैदान पर डटे हैं वहीं बलिया की बांसडीह क्षेत्र से नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी सपा के टिकट पर मैदान मे है। भाजपा छोड़ कर सपा में शामिल हुये स्वामी प्रसाद मौर्य कुशीनगर में अपनी परंपरागत पडरौना सीट की बजाय फाजिलनगर से किस्मत आजमा रहे है जबकि कुशीनगर की तमकुही राज सीट पर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू की प्रतिष्ठा दांव पर है।

सिद्धार्थनगर के इटवा से बेसिक शिक्षा मंत्री डॉ. सतीश चंद्र द्विवेदी का मुकाबला समाजवादी पार्टी की तरफ से पूर्व विधानसभा अध्यक्ष माता प्रसाद पांडेय से है वहीं देवरिया की पथरदेवा से सूर्य प्रताप शाही और देवरिया सदर से सीएम के मीडिया सलाहकार शलभ मणि त्रिपाठी चुनाव मैदान में हैं। बलिया की फेफना सीट से खेल मंत्री उपेन्द्र तिवारी जबकि अंबेडकरनगर के कटेहरी से बसपा विधानमंडल दल के नेता रहे लालजी वर्मा सपा के टिकट पर मैदान पर है। बलिया नगर में भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष दयाशंकर सिंह की टक्कर सपा सरकार में मंत्री रहे नारद राय से है। छठे चरण में कांग्रेस के अखिलेश प्रताप सिंह, बसपा से सपा में आए राम अचल राजभर, पूर्व मंत्री राममूर्ति वर्मा, श्रीराम चौहान, राम स्वरूप शुक्ला, राज किशोर सिंह और विनय शंकर तिवारी जैसे दिग्गजों की किस्मत भी दांव पर है।

गौरतलब है कि वर्ष 2017 के विधानसभा चुनाव में इन सीटों में से अकेले भाजपा के खाते में 46 सीटें आयी थी जबकि उसकी सहयोगी अपना दल एस और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी को एक एक सीट मिली थी। सुभासपा अब समाजवादी पार्टी गठबंधन का हिस्सा है। उस चुनाव में सपा को मात्र तीन सीटों से संतोष करना पडा था वहीं बसपा को चार और कांग्रेस को एक सीट मिली थी। एक सीट निर्दलीय के खाते में गयी थी।