Breaking News

जनधन योजना में जमा राशि बढ़कर 42,000 करोड़ के पार

monyनई दिल्ली,  जनधन में गड़बड़ी के विपक्षी दल की आलोचना के बीच सरकारी अधिकारियों ने कहा है कि वित्तीय समावेश की प्रमुख योजना जनधन के तहत जमा राशि 42,000 करोड़ रुपये को पार कर गयी है और बिना कोई राशि वाले खातों की संख्या 25 प्रतिशत से नीचे आयी है। प्रधानमंत्री जनधन योजना (पीएमजेडीवाई) के तहत अप्रैल से करीब 6,000 करोड़ रुपये का इजाफा हुआ है। वित्त वर्ष की शुरूआत में जनधन खातों में जमा राशि 36,000 करोड़ रुपये थी और सात सितंबर तक यह 42,504 करोड़ रुपये हो गयी। अधिकारियों के अनुसार जनधन खातों में राशि लगातार बढ़ रही है और सरकार गड़बड़ियों को रोकने के लिये इस प्रकार के खातों का उपयोग प्रत्यक्ष लाभ अंतरण के लिये करेगी। उसने यह भी कहा कि ये राशि बैंकों के पास लंबे समय से है। ऐसी रिपोर्ट है कि कुछ बैंक अधिकारी जानबूझकर पीएमजेडीवाई खातों में छोटी राशि जमा कर रहे हैं ताकि वे शून्य राशि वाले खातों की श्रेणी में नहीं आयें। कांग्रेस ने जीरो बैलेंस वाले जन धन खातों की संख्या में कमी लाने के लिए एक रूपया जमा किए जाने के कपटपूर्ण खेल की रिपोर्टों को लेकर नरेंद्र मोदी सरकार पर मंगलवार को हमला बोला और झूठ एवं चालबाजी के जरिए राष्ट्र को मूर्ख बनाने का आरोप लगाया। कांग्रेस ने आरोप लगाया कि आंकड़ों में फर्जीवाड़ा तथा हेरफेर और तथाकथित उपलब्धियों को बढ़ा चढाकर पेश करना मोदी सरकार की कार्यशैली बन गयी है। उन्होंने आरोप लगाया कि झूठ और चालबाजी विशिष्ट विशेषताएं हैं जिनके जरिए मोदी सरकार काम करती है। जनधन योजना के तहत 24.27 करोड़ खाते खोले गये और शून्य राशि वाला खाता घटकर 24.43 प्रतिशत पर आ गया है। अधिकारियों ने कहा कि शून्य राशि वाले खातों में कमी लाने का कोई लक्ष्य नहीं है। इसका मकसद यह सुनिश्चित करना है कि विभिन्न लेन-देन बैंकों के जरिये हो। इसके अलावा इसका मकसद उन लोगों के बीच बैंकों के जरिये लेन-देन की आदत डालना है जो बैंकिंग सेवा से अब तक वंचित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *