जल्द शुरू होगा भ्रष्टाचार विरोधी अभियान, अशोक यादव को मिली यूपी की जिम्मेदारी
August 21, 2017
नई दिल्ली, समाज मे फैले भ्रष्टाचार को दूर करने के लिये एंटी करेप्शन मिशन गंभीरता से कार्य कर रहा है. उत्तर प्रदेश मे भ्रष्टाचार के खात्मे के लिये जल्द ही मिशन भ्रष्टाचार विरोधी अभियान शुरू होने जा रहा है.
उत्तर प्रदेश मे फैले भ्रष्टाचार को दूर करने के लिये एंटी करेप्शन मिशन द्वारा कुछ खास कदम उठाये गयें हैं. प्रदेश मे भ्रष्टाचार के खात्मे के लिये एंटी करेप्शन मिशन ने प्रसिद्ध समाज सेवी अशोक यादव को महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपते हुये अभियान के साथ जोड़ लिया है. एंटी करेप्शन मिशन ने अशोक यादव को उत्तर प्रदेश का अध्यक्ष नियुक्त किया है.
एंटी करेप्शन मिशन के चेयरमैन लोकेश के0 कौशिक द्वारा अशोक यादव को मनोनयन पत्र देते हुये उनसे यूपी के 75 जिलों मे कार्यकारिणी गठित करने का महत्वपूर्ण कार्य सौंपा गया है. साथ ही यूपी के सभी जिलों मे यथा शीघ्र भ्रष्टाचार विरोधी अभियान शुरू करने के निर्देश भी दिये गयें हैं.