नयी दिल्ली, केन्द्र सरकार ने कहा है कि एक हजार रुपये का भी नया नोट लाया जायेगा। सरकार 1000 रुपए, 100 रुपए, 50 रुपए और अन्य नोट नये रुप.रंग और बदली हुई विशेषताओं के साथ फिर लायेगी।
आर्थिक मामलों के सचिव शक्तिकांत दास ने आज यहां आर्थिक संपादकों के सम्मेलन में कहा कि अगले कुछ महीनों में नये रंग और नये डिजाइन के साथ एक हजार रुपये का नोट फिर प्रचलन में लाया जायेगा। इसके अलावा 100 रुपए, 50 रुपए और अन्य रुपये के नोट भी नए रुप रंग में जारी किए जाएंगे । इसके अलावा 100 रुपएए 50 रुपए और अन्य रुपयों के पुराने नोट भी प्रचलन में रहेंगे ।
सरकार ने आठ नवम्बर की रात से 500 और एक हजार रुपये के नोट बंद कर दिये हैं। आज से पांच सौ रुपये की नोट की जगह नया नोट प्रचलन में आ गया है। दो हजार रुपये का नोट भी पहली बार प्रचलन मेें लाया गया है। उन्होंने कहा कि समय-समय पर नोटों की नयी श्रृंखला जारी की जाएगी। उन्होंने कहा कि नोट बदलने का दीर्घकालीन प्रभाव पड़ेगा और लोगों को लाभ मिलेगा।