जानिए क्यों मिला इस युवा नेता को अखिलेश यादव का आशीर्वाद
December 14, 2017
लखनऊ, समाजवादी पार्टी के युवा नेता गौरव चौधरी ने सपा के ऱाष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से लखनऊ में मुलाकात की. अखिलेश यादव ने गौरव चौधरी को इस काम के लिए आशीर्वाद दिया.
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की रैली में काले झंडे दिखाने वाले गौरव प्रधान जमालपुर को अखिलेश यादव ने लखनऊ बुलाकर आशीर्वाद दिया. इतना ही नहीं बल्कि समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष को गौरव प्रधान के घर जाने के लिए भी कहा गया. करीब दो सप्ताह पहले ही मेरठ पुलिस ने गौरव को गिरफ्तार किया था. ग्रामीणों ने प्रधान की गिरफ्तारी का विरोध कर हंगामा किया था. जिसके चलते पुलिस ने ग्रामीणों को लाठियां फटकारकर खदेड़ दिया था.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जनसभा में जमालपुर के ग्राम प्रधान और सपा छात्रसभा के जिला उपाध्यक्ष गौरव चौधरी ने कार्यकर्ताओं के साथ मुख्यमंत्री को काले झंडे दिखाए थे. इस दौरान जमकर लात-घूंसे चले थे. गौरव चौधरी ने बताया था कि मुख्यमंत्री का विरोध सुमित एनकाउंटर को किसानों की झूठी कर्ज माफी के कारण किया गया था. गौरव चौधरी के नेतृत्व में करीब एक दर्जन युवाओं ने उस समय सभा में नारेबाजी करते हुए काले झंडे दिखाने शुरू किये, जब सभा को भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र नाथ पांडे संबोधित कर रहे थे.