जयपुर, राजस्थान उच्च न्यायालय के न्यायाधीश एवं राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यकारी अध्यक्ष न्यायाधिपति के.एस. झवेरी ने आज कहा कि राष्ट्रीय लोक अदालते लोकप्रिय हो रही है। उन्होंने यहां राजस्थान उच्च न्यायालय, जयपुर में राष्ट्रीय लोक अदालत का शुभारंभ करने के बाद आयोजित एक समारोह में कहा कि राष्ट्रीय लोक अदालत लगातार लोकप्रिय हो रही हैं।
इन अदालतों में अब तक एक लाख से अधिक प्रकरणों का निस्तारण किया जा चुका है। सरकार और बीमा कम्पनियों की ओर से भी न्यायिक विवाद कम करने के प्रयास किये जा रहे हैं। राष्ट्रीय लोक अदालत की प्रत्येक पीठ में न्यायाधीश प्रकरणों की सुनवाई करेंगे। राष्ट्रीय लोक अदालत, प्रकरणों की सुनवाई कर पक्षकारों को समझाकर इन मामलों का निस्तारण करेंगी।