नई दिल्ली, भारतीय जनता पार्टी के राज मे हर थाने के एसएचओ का रेट फिक्स है, जहां पहले 20 से 25 लाख रुपए में थाने की बोली लगती थी अब यह रेट 1 करोड़ से लेकर 3 करोड़ रुपए के बीच में पहुंच गया है. भाजपा पर यह गंभीर आरोप आम आदमी पार्टी ने लगाया है.
आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता संजय सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बड़ा खुलासा किया है. उन्होने कहा कि हर थाने के अंतर्गत उसके इलाके में सभी अवैध और हर तरह के गोरखधंधों और अपराधियों को पुलिस अपने संरक्षण में रखती है और उन्हें धंधा चलाने देती है.दिल्ली के हर थाने के एसएचओ का रेट फिक्स है, जहां पहले 20 से 25 लाख रुपए में थाने की बोली लगती थी अब यह रेट 1 करोड़ से लेकर 3 करोड़ रुपए के बीच में पहुंच गया है.
संजय सिंह ने आरोप लगाया है कि जिस तरह से वीरेंद्र देव दीक्षित जैसे ढोंगी बाबा के आध्यात्मिक विश्वविद्यालय का मामला सामने आया है. उससे साफ हो जाता है कि राजधानी दिल्ली में ना बच्चियां सुरक्षित हैं और ना ही महिलाएं, इस तरह के गोरखधंधे पुलिस के संरक्षण में फलते-फूलते हैं. उन्होने बताया कि दिल्ली के स्थानीय लोग अपने पड़ोस में चल रहे गलत कामों की शिकायत पुलिस को करते हैं, तो बीजेपी के नेता पुलिस पर दबाव बना कर उन गलत धंधे करने वाले लोगों को बचा लेते हैं और इसके बदले में लाखों रुपए उन धंधा करने वाले लोगों से ऐठ लेते हैं.
संजय सिंह ने कहा कि दिल्ली में कानून व्यवस्था की जिम्मेदारी केंद्र में बैठी बीजेपी की सरकार के अधीन काम करने वाली दिल्ली पुलिस के पास है और भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने पुलिस को अपनी उगाही मशीन बना रखा है, जिसके माध्यम से दिल्ली में सभी गैर-कानूनी और गोरखधंधों को पनपने दिया जाता है और उसकी एवज में लाखों-करोड़ों रुपए की उगाही की जाती है.