जानिये, मोदी के संसदीय क्षेत्र में, क्यों लगे योगी गो बैक के नारे ?
May 28, 2017
वाराणसी, सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ की बीएचयू परिसर में मौजूदगी मे ज्वाइंट एक्शन कमेटी और भगतसिंह यूथ ब्रिगेड के कार्यकर्ताओं ने सहारनपुर हिंसा के बहाने योगी पर जमकर निशाना साधा और योगी गो बैक के नारे लगाने लगे।
वामपंथी संगठनों के कार्यकर्ताओं ने प्रदेश में कानून व्यवस्था ध्वस्त होने का आरोप लगाकर लंका स्थित बीएचयू सिंह द्वार पर जमकर प्रदर्शन किया।छात्रों ने काशी हिंदू विश्वविद्यालय के मुख्य द्वार पर हाथों में तख्तियां लेकर सीएम योगी का विरोध किया। तमाम सुरक्षा इंतजामों के बावजूद कुछ छात्र अचानक मुख्य द्वार पर आ गए और जोर-जोर से ‘ ‘गो बैक योगी’ के नारे लगाने लगे। इस दौरान यह देख वहां सीएम की सुरक्षा में मौजूद पुलिसकर्मियों का हाथ-पांव फूल गए।
विरोध प्रदर्शन कर रहे कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हटाना चाहा तो वे सीएम को पत्रक देने पर अड़ गये। इस पर पुलिस बल ने उग्र प्रदर्शन कर रहे एक दर्जन से अधिक कार्यकर्ताओं को हिरासत में लेकर अन्य को खदेड़ दिया। इससे नाराज कार्यकर्ता लंका थाने पर पहुंचकर प्रदर्शन करने लगे।
ज्वाइंट एक्शन कमेटी और भगतसिंह यूथ ब्रिगेड के कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि कानून व्यवस्था में योगी सरकार पक्षपाती रवैया अपना रही है। सहारनपुर हिंसा के लिए प्रदेश सरकार जिम्मेदार है।उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि रामराज्य से राष्ट्र का विकास संभव नहीं है।
प्रदर्शनकारियों ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र में कोई विकास नहीं हुआ है। इसकी जिम्मेदारी मुख्यमंत्री लें। बाद में पुलिस अफसरों ने उन्हें समझा बुझाकर थाने से हटाया और गिरफ्तार कार्यकर्ताओं को पुलिस लाइन ले गयी।