जैश का आतंकवादी मुख्यधारा में लौटा परिवार की अपील पर लिया फैसला

श्रीनगर,  जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले के रहने वाले जैश-ए-मोहम्मद के एक आतंकवादी ने रविवार को हथियार डाल दिए और मुख्यधारा में लौट आया।

पुलिस के एक प्रवक्ता ने आतंकवादी की पहचान जाहिर नहीं करते हुए कहा कि “पहचान को गुप्त रखा गया है।” प्रवक्ता ने कहा, “पुलावामा का रहने वाला, आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद का एक और सदस्य परिवार और पुलिस के प्रयासों से हिंसा का रास्ता छोड़ मुख्यधारा में लौट आया।”

कश्मीर में वर्ष 2017 से अब तक दर्जनों आतंकवादियों हथियार डाल चुके हैं। इनमें से अधिकतर आतंकवादी हिंसा का रास्ता छोड़ने की अपने परिवारों की अपील के बाद घर लौटे हैं।