टिक टाॅक के जरियें उत्तराखण्ड पुलिस आम लोगो को जागरुक बनायेगी…
August 18, 2019
देहरादून, उत्तराखंड पुलिस ने सड़क, साइबर और महिला सुरक्षा सहित अन्य सामाजिक मुद्दों के प्रति लोगों को जागरुक बनाने के लिये लोकप्रिय चीनी वीडियो प्लेटफार्म टिक टॉक के साथ हाथ मिलाया है।
उत्तराखंड के पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने कहा कि हमारा मानना है कि टिक टॉक के जरिये हम लोगों तक अपने संदेश पहुंचाने में सक्षम होंगे। हम लोगों से व्यक्तिगत तौर पर आसानी से जुड़ पाएंगे। श्री कुमार ने कहा कि उत्तराखंड पुलिस टिक टॉक वीडियो ऐप के माध्यम से सड़क सुरक्षा, साइबर सुरक्षा, महिला सुरक्षा और अन्य सामाजिक मुद्दों पर जागरूकता वीडियो बनाकर सोशल मीडिया के जरिये लोगों से साझा करेगी।
गौरतलब है कि देश में सबसे पहले टिक टॉक के साथ केरल पुलिस ने हाथ मिलाया था। केरल पुलिस पिछले महीने टिक टॉक से जुड़ी थी और उसके सवा दो लाख से अधिक फॉलोवर्स हैं।