Breaking News

टैस्ट क्रिकेट के पूरे हुए 140 साल, गूगल ने डूडल के जरिये मनाया पहले टेस्ट मैच का जश्न

criketer doodleनई दिल्ली,  टेस्ट क्रिकेट के आज 140 साल पूरे हो गए हैं। पहला टेस्ट मैच आज ही के दिन यानि कि 15 मार्च 1877 में ऑस्ट्रेलिया और इंगलैंड के बीच खेला गया था। इसी दौरान सर्च इंजन गूगल ने डूडल के जरिए टेस्ट मैच की 140वीं वर्षगांठ को याद किया है। इसमें दोनों ओर विकटों पर खड़े दो बल्लेबाजों के बीच में तीन गेंदबाजों को गेंद को कैच करने की कोशिश करते हुए दिखाया है। क्रिकेट का सबसे लंबा प्रारूप माने जाने वाले टेस्ट मैच को दो टीमें पांच दिन तक खेलती हैं।

आधिकारिक तौर पर मान्यता प्राप्त पहला पांच दिवसीय टेस्ट क्रिकेट मैच 15 मार्च, 1877 से शुरू हुआ और 19 मार्च, 1877 को समाप्त हुआ। यह मैच ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड , ऑस्ट्रेलिया में खेला गया था। इस टेस्ट मैच को 140 साल पूरे हो गए हैं। इस मैच में आस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 45 रनों से हराया था। उस समय आस्ट्रेलिया टीम के कप्तान रहे डेव ग्रेगोरी ने इंग्लैंड के कप्तान जेम्स लिलिवाइट के खिलाफ टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला लिया था। इस मैच में आस्ट्रेलिया के लिए पहली पारी में चार्ल्स बैनरमैन ने सबसे अधिक 165 रन बनाए थे।

मेजबान टीम ने अपनी पहली पारी में 245 रन बनाए थे। इसमें इंग्लैंड के गेंदबाज अल्फ्रेड शॉ ने 51 गेंदों पर तीन विकेट चटकाए थे। इंग्लैंड की पहली पारी को आस्ट्रेलिया के गेंदबाज बिली मिडविंटर ने पांच विकेट लेकर 196 रनों पर समेट दिया था। इसके बाद आस्ट्रेलिया की दूसरी पारी इंग्लैंड के गेंदबाद शॉ (5/38) की शानदारी गेंदबाजी के कारण 104 रनों पर सिमट गई। इसके आधार पर मेजबान टीम ने इंग्लैंड पर 153 रनों की बढ़त ले ली थी।

आस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड की दूसरी पारी 108 रनों पर समेट कर क्रिकेट जगत के पहले टेस्ट मैच में 45 रनों से जीत हासिल की थी। दोनों टीमों के बीच दो टेस्ट मैचों की श्रृंखला 1-1 से बराबर रही थी। दूसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड ने जीत हासिल की थी। भारत में 1932 में टैस्ट क्रिकेट खेलना शुरू किया:- भारत ने 1932 में टेस्ट क्रिकेट खेलना शुरू किया। भारत ने अभी तक 510 टेस्ट मैच खेले हैं। इसमें से 138 में जीत हासिल की है और 158 में उसे हार मिली है।

213 मुकाबले ड्रॉ रहे हैं। एक मैच टाई रहा है। सबसे अधिक टेस्ट मैच खेलने का रिकॉर्ड इंग्लैंड टीम के नाम है। इंग्लिश टीम ने 983 टेस्ट मैच खेले हैं। 351 में उसे जीत मिली है तो 289 में हार का सामना करना पड़ा। 343 मैच डॉ रहे। ऑस्ट्रेलिया ने 799 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें से उसे 377 में जीत मिली है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *