पार्ल, भारतीय कप्तान लोकेश राहुल ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे वनडे में शुक्रवार को टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।
भारत ने अपनी टीम में कोई परिवर्तन नहीं किया है और वह उसी टीम के साथ उतर यहा है जो पहले वनडे में खेली थी ।
दक्षिण अफ्रीका ने एक परिवर्तन करते हुए मार्को यानसन को आराम दिया है और उनकी जगह सिसंडा मगाला को शामिल किया है।
दोनों टीमें इस प्रकार हैं :
भारत : 1 लोकेश राहुल (कप्तान), 2 शिखर धवन, 3 विराट कोहली, 4 श्रेयस अय्यर, 5 ऋषभ पंत (विकेटकीपर), 6 वेंकटेश अय्यर, 7 आर अश्विन, 8 शार्दुल ठाकुर, 9 भुवनेश्वर कुमार, 10 जसप्रीत बुमराह, 11 युज़वेंद्र चहल
साउथ अफ़्रीका : 1 क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), 2 यानेमन मलान, 3 तेम्बा बवूमा (कप्तान), 4 एडन मारक्रम, 5 रैसी वान डेर डुसेन , 6 डेविड मिलर, 7 एंडिले फेहुक्वायो, 8 सिसंडा मगाला, 9 केशव महाराज, 10 लुंगी एनगिडी, 11 तबरेज़ शम्सी