नई दिल्ली,अमेरिका के नए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की पहली जनरल न्यूज कांफ्रेंस से पहले सोना 6 हफ्ते के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया है। दरअसल निवेशक आज होने वाली डोनाल्ड ट्रंप की पहली जनरल न्यूज कांफ्रेंस में निवेशक अधिक नीतिगत संकेतों का इंतजार कर रहे हैं। हाजिर बाजार में सोने की कीमत 0043 जीएमटी (सुबह 6 बजकर 13 मिनट पर) थोड़ा परिवर्तन देखा गया और यह 1,187.76 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था। बुलियन 30 नवंबर के बाद अपने उच्चतम स्तर पर पहुंच गया है और मंगलवार को यह 1,190.46 डॉलर पर था।
वहीं अमेरिका में सोने का वायदा कारोबार 0.2 फीसदी का उछाल देखा गया और यह 1,187.80 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। मंगलवार के कारोबारी सत्र में सोना की कीमतें 29 हजार रुपए प्रति 10 ग्राम के पार पहुंच गई थी, जो कि एक महीने का उच्चतम स्तर है। मजबूत वैश्विक संकेत और घरेलू स्तर पर ज्वैलर्स की खरीदारी से दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 330 रुपए की जोरदार तेजी के साथ 29,030 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। वहीं चांदी 350 रुपए उछलकर 40,750 रुपए प्रति किलो हुई। इंडस्ट्रीयल डिमांड बढ़ने से चांदी को सहारा मिला है।
सिंगापुर में सोना 0.43 फीसदी की तेजी के साथ 1185.90 डॉलर प्रति औंस पर पहुंचा था। मंगलवार को 99.9 और 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने में 300 रुपए की तेजी दर्ज की गई। तेजी के बाद भाव क्रमशः 29,030 और 28,880 रुपए प्रति 10 ग्राम हुए। गौरतलब है कि बाजार नीतिगत रुप से डोनाल्ड ट्रंप की पहली न्यूज काफ्रेंस के अंतर्गत उनकी खर्च संबंधी योजनाओं को लेकर कुछ और संकेतों की बांट जोह रही है। अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में एक अप्रत्याशित जीत के बाद ट्रंप की यह पहली जनरल न्यूज कांफ्रेंस होगी।