Breaking News

दक्षिण-मध्य चिली में भयंकर तूफान से दो लोगों की मौत

सैंटियागो, दक्षिण-मध्य चिली में शनिवार से आए भयंकर तूफान के कारण दो लोगों की मौत हो गई। उप आंतरिक मंत्री मैनुअल मोनसाल्वे ने सोमवार को यह जानकारी दी।

अधिकारी ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि मृतकों में से एक स्वयंसेवी अग्निशामक था जो एक उफनती नदी से एक कुत्ते को बचाने की कोशिश करते समय मारा गया जबकि दूसरे व्यक्ति की मौत उसके वाहन के ऊपर एक पेड़ के गिर जाने से हुई।

राष्ट्रीय आपदा रोकथाम और प्रतिक्रिया सेवा ने कहा, ‘फिलहाल 423 लोगों के आश्रय स्थलों में होने की सूचना है, 26,297 लोग फंसे हुए हैं और 33,895 लोगों को निकाला गया है, साथ ही दो लोगों की मौत भी हुई है।’

तूफान ने तीन स्थानीय स्वास्थ्य देखभाल केंद्रों को ठप कर दिया है और 226 स्कूल प्रभावित हुए हैं। राजधानी सैंटियागो को इसके करीबी दक्षिणी गंतव्यों से जोड़ने वाले मार्गों पर ट्रेन सेवा निलंबित कर दी गई है।