नई दिल्ली, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को ई बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग और ई पॉकेट सहित डिजिटल भुगतान विधियों का उपयोग करने वाले लोगों के लिए लकी ड्रॉ योजनाओं की घोषणा की।
मोदी ने अपने मासिक रेडियो संबोधन मन की बात में कहा कि भुगतान के लिए डिजिटल माध्यमों का प्रयोग कर रहे 15,000 लोगों को लकी ड्रा के जरिए 1,000 रुपए का ईनाम दिया जाएगा। यह राशि उनके खातों में स्थानांतरित की जाएगी। मोदी ने कहा, यह योजना (रविवार से) 100 दिनों तक चलेगी और इस तरह लाखों लोगों को करोड़ों रुपये जीतने का मौका मिलेगा। प्रधानमंत्री ने कहा कि हर सप्ताह एक बड़ा ड्रॉ निकाला जाएगा, जिसमें ईनाम की राशि लाखों में होगी। उन्होंने कहा, हम 14 अप्रैल, 2017 को अंबेडकर जयंती के अवसर पर एक बंपर ड्रॉ का आयोजन करेंगे, जिसके तहत ईनामी राशि करोड़ों रुपयों में होगी।