चेन्नई, तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को पत्र लिखकर पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी हत्याकांड के सभी सात दोषियों को रिहा करने की मांग की है। उन्होंने इस संबंध में सभी दोषियों की रिहाई को लेकर सितंबर 2018 के राज्य सरकार के प्रस्ताव को स्वीकार करने की भी अपील की है।
श्री स्टालिन की ओर से श्री कोविंद को लिखा गया पत्र द्रमुक संसदीय दल के नेता टी आर बालू ने दिल्ली में उन्हें सौंपा। पत्र में सभी सात दोषियों एस. नलिनी, मुरुगन, संथान, ए.जी. पेरारिवलन, जयकुमार, रॉबर्ट प्यास और पी. रविचंद्रन की सजा माफ करने और उनकी तत्काल रिहाई का आदेश देने का अनुरोध किया गया है।
पत्र में कहा गया है कि दोषियों को लगभग तीन दशकों तक कारावास की पीड़ा का सामना करना पड़ा है। उन्होंने कहा कि इन सभी ने पिछले तीन दशकों से ही अकथनीय कठिनाई का सामना किया और भारी कीमत चुकाई है।
श्री स्टालिन ने कहा कि तमिलनाडु में अधिकांश राजनीतिक दल भी इन सभी सातों दोषियों की रिहाई तथा पिछले तीन दशकों से सजा भुगत रहे सभी दोषियों की रिहाई का अनुरोध कर चुके हैं। उन्होंने कहा, “यह तमिलनाडु के लोगों की भी इच्छा है।”