तीन दिवसीय बौद्ध महोत्सव आज से प्रारंभ, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
January 31, 2018
गया , भगवान बुद्ध की ज्ञानभूमि बिहार में बोधगया के कालचक्र मैदान में तीन दिवसीय बौद्ध महोत्सव की आज से शुरूआत होगी। बौद्ध महोत्सव मे कल्चर सेंटर का शिलान्यास भी होगा।
जिलाधिकारी अभिषेक कुमार एवं वरीय पुलिस अधीक्षक गरिमा मालिक ने आज यहां संयुक्त रूप से पत्रकारों को सम्बोधित करते हुए कहा कि इस महोत्सव का उद्घाटन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार करेंगे। महोत्सव के उद्घाटन समारोह के दौरान मुख्यमंत्री सरकार के श्स्वदेश दर्शन कार्यक्रम के तहत 145.14 करोड़ की लागत से बनने वाले कल्चर सेंटर का शिलान्यास भी करेंगे।
जिलाधिकारी ने बताया कि महोत्सव के दौरान होने वाली भीड़ को ध्यान में रखते हुए यातायात व्यवस्था में भी कुछ परिवर्तन किये गए है। इसके लिए अलग से ट्रैफिक प्लान बनाया गया है। साथ ही सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किये गये हैं। उन्होंने बताया कि तीन दिवसीय बौद्ध महोत्सव के दौरान देश.विदेश के कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति की जाएगी। इसके अलावा कार्यक्रम के मुख्य आकर्षण बॉलीवुड के प्रसिद्ध पार्श्व गायक सुरेश वाडेकर, टोची रैना व ममता शर्मा की प्रस्तुति होगी।
वही वरीय पुलिस अधीक्षक ने कहा कि बौद्ध महोत्सव को लेकर सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं। बोधगया में 15 सौ पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है। इसके अलावा छह सेक्टर में अर्द्धसैनिक बलों के जवान गश्त करने के साथ ही विभिन्न स्थानों पर चेकिंग कर रहे हैं। इसके अलावा बम निरोधक दस्ता और डॉग स्क्वाॅयड टीम को भी जगह.जगह लगाया गया है ताकि किसी भी आपात स्थिति से निपटा जा सके। उन्होंने कहा कि बोधगया आने.जाने वाले लोगों की गहन जांच की जा रही है।