नई दिल्ली, अपनी अदाकारी से बॉलीवुड में अपनी एक अलग ही जगह बनाने वाले नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने मीडिया से बातचीत के दौरान यह कहा की उनकी अदाकारी के लिए उन्हे थियेटर से ही ताकत मिली है। नेशनल स्कूल ऑफ ड्राम से ग्रेजुएट और बॉलीवुड सितारे नवाजुद्दीन सिद्दीकी 19वें भारत रंग महोत्सव में हिस्सा लेने के लिए रविवार को एनएसडी पहुंचे थे।
मीडिया से बातचीत के दौरान नवाजुद्दीन ने कहा कि थियेटर ने हमेशा मेरे अंदर आत्मविश्वास का संचार किया है। जब मेरे बुरे दिन थे और मैं सिनेमा के लिए संघर्ष कर रहा था, तब भी मुझे नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा से ही ताकत मिलती थी। उन्होंने कहा कि मैं आज भी थियेटर करना चाहता ह़ूं, लेकिन सिनेमा की व्यस्तता के कारण मैं थियेटर नहीं कर पाता।
साधारण से चेहरे और साधारण कद-काठी के होने के बाद भी बॉलीवुड में एक अलग ही पहचान बनाने वाले संकोची स्वभाव का होने के बावजूद बॉलीवुड में अपनी अदाकारी से अलग ही पहचान बनाने वाले नवाजुद्दीन से एनएसडी के छात्रों ने जब इस कामयाबी को लेकर सवाल किया तो नवाजुद्दीन ने मजाकिया लहजे में कहा कि उनके व्यक्तित्व को सराहना कांस फिल्म फेस्टिवल में तो मिल गई, लेकिन भारत में नहीं। ऐसे में एनएसडी में की गई मेहनत और थियेटर से सीखे अभिनय ने ही उन्हें आगे बढ़ाया। नवाजुद्दीन ने कहा कि मेहनत और अभिनय के आगे सब फीका है। रविवार को नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा द्वारा आयोजित 19वें भारत रंग महोत्सव-2017 में नवाजुद्दीन सिद्दीकी भी शामिल हुए थे।