‘दंगल’ की मार्केटिंग स्ट्रेटजी बदलना चाहते है आमिर!

मुंबई, बॉलीवुड एक्टर आमिर खान अपनी फिल्मों की कमाई के लिये खासतौर पर जाने जातें हैं। एसा नही है कि यह सब अनायास ही हो जाता है, इसके लिये आमिर खान फिल्म के प्रोडक्शन से लेकर मार्केटिंग तक पूरी तरह शामिल रहते हैं।
अपनी अपकमिंग फिल्म ‘दंगल’ को सिर्फ रेसलिंग आधारित नहीं रखना चाहते। वह फिल्म ‘दंगल’ को महिला सशक्तीकरण से जोड़ना चाहते हैं। इस सिलसिले मे हाल ही में आमिर खान ने अपनी मार्केटिंग टीम से मीटिंग की है। बॉलीवुड एक्टर आमिर ने इस बात पर जोर दिया कि कैसे उनकी फिल्म का प्रमोशन सलमान की फिल्म से अलग हो सकता है। बता दें कि आमिर ने सुझाव दिया कि रेसलिंग के जरिए महिलाएं किस तरह नाम कमा सकती हैं, इस बात पर प्रमोशन में जोर दिया जाना चाहिए। इस फिल्म में भी आमिर अपनी बेटियों को रेसलर बनाते हैं। उन्होंने अपनी ऑन स्क्रीन बेटियों का भी एक वीडियो तैयार किया है।