दादरी में गोमांस खाने की अफ़वाह में मोहम्मद अख़लाक़ की हत्या के मामले में उत्तर प्रदेश पुलिस ने 15 संदिग्धों के ख़िलाफ़ चार्जशीट की है.इस घटना में मोहम्मद अख़लाक़ को भीड़ ने पीट पीट कर मार डाला था, जबकि उनके 22 वर्षीय बेटे को गंभीर रूप से घायल कर दिया था.उत्तर प्रदेश के पुलिस अधिकारी दलजीत चौधरी ने बताया कि हमने 15 लोगों के ख़िलाफ़ चार्जशीट दाख़िल की है….यह हत्या का मामला है.28 सितम्बर को अख़लाक़ अपने घर में सो रहे थे, तभी भीड़ ने उनके घर पर हमला किया. गांव के ही एक मंदिर के लाउडस्पीकर से अख़लाक़ के घर में बीफ़ पाए जाने की घोषणा की गई थी, हालांकि अख़लाक़ के परिवार ने इससे इनकार किया था.बाद में फ़ारेंसिक जांच में फ़्रिज का मीट बकरे का पाया गया था. इस घटना के बाद भारत में असहिष्णुता पर बहस छिड़ गई थी और कई लेखकों, बुद्धिजीवियों और फिल्मकारों ने अपने पुरस्कार वापस करने शुरू कर दिए थे.