नयी दिल्ली, मौसम विभाग ने दिल्ली तथा राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में बुधवार को गरज के साथ छींटे पड़ने सहित हल्की बारिश होने की संभावना व्यक्त की है।
मौसम विभाग की ओर से आज सुबह जारी बुलेटिन में कहा गया, “दिल्ली में विभिन्न जगहों (कांझावाला, मुंडका, नजफगढ़), एनसीआर (लोनी देहात, गाजियाबाद, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गुरुग्राम, फरीदाबाद, मानेसर, बल्लभगढ़) में बिजली चमकने सहित गरज के साथ छींटे पड़ सकते या हल्की बारिश हो सकती है।”
इसके साथ ही हरियाणा में कुछ जगहों पर बारिश होने के आसार हैं। मौसम विभाग ने कहा, “दिल्ली (बवाना), एनसीआर (हिंडन एएफ स्टेशन, गाजियाबाद) तथा हरियाणा में कुरुक्षेत्र, कैथल, नरवाना, करनाल, राजौंद, असंध, सफीदों, बरवाला, पानीपत, गन्नौर तथा में विभिन्न जगहों पर हल्की से मध्यम स्तर की बारिश होने के साथ गरज के साथ छींटे पड़ सकते हैं।”
राष्ट्रीय राजधानी आज सुबह आसमान में बादल छाए रहे तथा न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विभाग ने कहा, “आज यहां अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस रहने के आसार हैं। ”
दिल्ली में बुधवार को सुबह साढ़े आठ बजे आर्द्रता का स्तर 84 प्रतिशत दर्ज किया गया। मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली के सफदरजंग में मंगलवार को 3.6 मिली मीटर बारिश दर्ज की गयी, जबकि रिज में अधिकतम 17.6 मिमी बारिश दर्ज की गयी। वहीं लोधी रोड में 1.5 मिमी बारिश दर्ज की गयी। मौसम विभाग के मुताबिक यहां पर 23 से 26 सितंबर तक हल्की बारिश हो सकती है, जबकि 26 और 27 सितंबर को गरज के साथ छींटे पड़ने के आसार हैं।
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में ज्यादातर जगहों पर बुधवार वायु की गुणवत्ता संतोषजनक रही। आनंद विहार में हालांकि पूर्वाह्न साढ़े दस बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक 85 दर्ज किया गया।