नई दिल्ली, दक्षिण एशिया क्षेत्रीय सहयोग संघ (दक्षेस – सार्क) के प्रतिष्ठित विशेषज्ञों के उच्चस्तरीय समूह की बैठक राष्ट्रीय राजधानी में 22-23 सितंबर, 2016 को होगी । इस बैठक का उद्देश्य दक्षेस आतंक विरोधी प्रणाली को मजबूत करना है। इसकी पहली बैठक भी फरवरी, 2012 मेंदिल्ली में ही हुई थी। इस बैठक के एजेंडा में दक्षेस आतंक विरोधी निगरानी डेस्क (एसटीओएमडी) और दक्षेस मादक पदार्थ अपराध निगरानी डेस्क (एसडीओएमडी), आतंकवाद का मुकाबला एवं दक्षेस देशों में आतंक विरोधी प्रणाली को मजबूत बनाना, खुफिया सूचनाओं का आदान-प्रदान एवं पुलिस सहयोग, मानव संसाधन विकास एवं संपर्क निर्माण, भ्रष्टाचार का मुकाबला तथा साईबर अपराध आदि शामिल हैं।