नयी दिल्ली, वैश्विक महामारी कोरोना वायरस(कोविड-19) से बुरी तरह प्रभावित राजधानी में मंगलवार से पूर्णबंदी में कुछ राहत दी गई है।
दिल्ली सरकार ने कोरोना की स्थिति की समीक्षा के बाद केंद्रीय गृह मंत्रालय के दिशानिर्देश के अनुसार कुछ सेवाओं को शुरू करने की अनुमति दी है। जिन सेवाओं को पूर्णबंदी के दौरान काम करने की छूट दी गई है उनमें पशु चिकित्सक, इलेक्ट्रिशियन, प्लंबर आदि हैं।
दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) की तरफ से जारी आदेश में हेल्थ वर्कर्स, लैब टेक्नीशियन और वैज्ञानिकों की अंतर-राज्य यात्रा की भी अनुमति दी गयी है। इसके अलावा पशु चिकित्सालय, डिस्पेंसरी, क्लिनिक, पैथॉलोजी, लैब और वैक्सीन-मेडिसिन की बिक्री और आपूर्ति की भी अनुमति दी हई है। सभी मेडिकल स्टाफ, वैज्ञानिक, नर्स, पैरा-मेडिकल स्टाफ, लैब टेक्नीशियन के अलावा हॉस्पिटल स्टाफ को अंतरराज्यीय परिवहन (हवाई यात्रा भी) यात्रा की अनुमति दी गई है। वॉटर प्यूरिफायर मैकेनिक, बुक स्टोर और इलेक्ट्रिक फैन की दुकानें खोलने की अनुमति
दी गई है।
गृह मंत्रालय ने कुछ शर्तों के साथ इन सभी को छूट दी थी। दूध,दवाओं और किराना दुकानों को खोलने की पहले ही छूट थी।
राजधानी में सोमवार को कोरोना मरीजों की संख्या 190 बढकर तीन हज़ार को पार कर 3108 पर पहुंच गई। मृतकों की संख्या 54 है। दिल्ली देश में कोरोना संक्रमण के मामले में तीसरे नंबर पर है।