जयपुर, राजस्थान में अजमेर जिले के ब्यावर क्षेत्र में प्लास्टिक के कट्टे बनाने वाली एक फैक्टरी के परिसर में दूषित पानी पीने से करीब 30 लोग बीमार हो गये जिन्हें उपचार के बाद घर भेज दिया गया।
अजमेर के उप मुख्य चिकित्साधिकारी डा.रामस्वरूप किराडिया ने बताया कि फैक्टरी कैंपस में पास के कुएं से पानी टैंकर द्वारा पहुंचाया जाता है। पानी पीने से कल दो से तीन मजदूरों को पेट दर्द और उल्टी की शिकायत मिलने के बाद विभाग की ओर से कैंपस में बृहस्पतिवार को एक शिविर लगाया जिसमें करीब 58 लोग उपचार के लिये आये थे।
उन्होंने बताया कि आज सुबह फैक्टरी प्रशासन द्वारा करीब 30 लोगों को ब्यावर के राजकीय अस्पताल में उल्टी दस्त की शिकायत होने पर ले जाया गया। जहां शाम तक उपचार के बाद सभी लोगों को घर भेज दिया गया। दूषित पानी पीने से करीब 30 लोग बीमारउन्होंने बताया कि कुएं के पानी का नमूना जांच के लिये भेज दिया गया है।