देश के सर्वश्रेष्ठ मुख्यमंत्रियों मे, टाप तीन मे बीजेपी का एक भी नही : सर्वे रिपोर्ट
January 26, 2018
नई दिल्ली, एबीपी न्यूज-लोकनीति-सीएसडीएस द्वारा हाल ही मे एक सर्वे किया गया है. जो भाजपा की चिंता बढ़ा सकता है. किये गये ताजा सर्वे के मुताबिक, अगर देश के सर्वश्रेष्ठ मुख्यमंत्रियों की बात करें, तो ऊपर के शीर्ष तीन पायदान पर बीजेपी का कोई भी मुख्यमंत्री नहीं है.
देश के टाप तीन मुख्यमंत्रियों मे गैर भाजपाई मुख्यमंत्री आतें हैं। ऊपर के शीर्ष तीन पायदान पर बीजेपी का कोई भी मुख्यमंत्री नहीं है. चौथे पायदान पर यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहुंचे हैं, जबकि 29 में से 19 राज्यों में बीजेपी के नेतृत्व वाली सरकार है. यह 2019 के लोकसभा चुनावों को देखते हुये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के माथे पर चिंता की लकीरें लाने के लिये पर्याप्त है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गृहराज्य गुजरात से लेकर मध्य प्रदेश के शिवराज तक, कोई भी टाप तीन मे नही आता है.
सर्वे के मुताबिक, 12 फीसदी वोटों के साथ भाजपा की घनघोर विरोधी, तृणमूल प्रमुख ममता बनर्जी सर्वश्रेष्ठ मुख्यमंत्री हैं. जबकि 11 फीसदी वोटों के साथ जेडी यू के नीतीश कुमार दूसरे नंबर पर हैं. तीसरे स्थान पर भी नौ फीसदी वोटों के साथ बीजेपी के घोर विरोधी आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल हैं.
एबीपी न्यूज-लोकनीति-सीएसडीएस सर्वे के मुताबिक, भाजपा के लिये बड़ी राहत की बात उत्तर प्रदेश लेकर आया है. देश के सर्वश्रेष्ठ मुख्यमंत्रियों की लाईन मे टाप चार मे योगी आदित्यनाथ ने अपना स्थान बनाया है. नौ फीसदी वोटों के साथ योगी आदित्यनाथ चौथे स्थान पर हैं. एबीपी न्यूज-लोकनीति-सीएसडीएस ने इस सर्वे को किया है। सर्वे को 7 से 20 जनवरी के बीच किया गया। 19 राज्यों में 175 लोकसभा सीटों पर 14,336 वोटरों से उनकी राय जानी गई।