देश के 91 बड़े जलाशयों के जलस्तर में गिरावट

नयी दिल्ली,  देश के 91 बड़े जलाशयों के जलस्तर में पिछले एक हफ्ते में दो फीसदी की गिरावट आयी है और इनमें जलस्तर कुल संचयन क्षमता का 62 प्रतिशत तक पहुंच गया है । पिछले हफ्ते यह 64 फीसद था । आधिकारिक बयान में कहा गया है कि 23 नवंबर के इन जलाशयों में जल स्तर 101.77 अरब घनमीटर था ।

अब 30 नवंबर को यह कम होकर 98.57 अरब घन मीटर रह गया है । बयान में कहा गया है कि इसी अवधि में पिछले साल इन जलाशयों में जलस्तर 96 फीसदी था । इन सभी 91 जलाशयों में अभी जल क्षमता 157.799 अरब घनमीटर है जो इनकी कुल जल क्षमता 253.388 अरब घनमीटर का 62 प्रतिशत है ।

Related Articles

Back to top button