नयी दिल्ली, देश भर में राष्ट्रीय कोविड टीकाकरण अभियान के अंतर्गत 188.40 करोड़ से अधिक कोविड टीके लगाए गए हैं।
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने गुरुवार को यहां बताया कि आज सुबह सात बजे तक 188 करोड़ 40 लाख 28 हजार 126 कोविड टीके दिये जा चुके हैं।
मंत्रालय ने बताया कि पिछले 24 घंटों में कोविड संक्रमण के 3303 नये मरीज सामने आये हैं। इनके साथ ही देश में कोरोना रोगियों की संख्या 16 हजार 980 हो गयी है।
यह संक्रमित मामलों का 0.04 प्रतिशत है। दैनिक संक्रमण दर 0.66 प्रतिशत हो गयी है।
मंत्रालय ने बताया कि इसी अवधि में 2563 लोग कोविड से मुक्त हुए हैं। अभी तक कुल चार करोड़ 25 लाख 28 हजार 126 कोविड से उबर चुके हैं। स्वस्थ होने की दर 98.74 प्रतिशत है।
देश में पिछले 24 घंटे में चार लाख 97 हजार 669 कोविड परीक्षण किए गये हैं। देश में अब तक कुल 83 करोड़ 64 लाख 71 हजार 748 कोविड परीक्षण किए गये हैं।