नई दिल्ली, भारतीय क्रिकेट टीम के सबसे सफल कप्तानों में से एक महेंद्र सिंह धौनी के जीवन पर बनी फिल्म एम. एस. धौनीः द अनटोल्ड स्टोरी में धौनी का किरदार निभाने वाले अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने बताया कि उन्होंने धौनी से अच्छा इंसान बनना सीखा है। दिल्ली के डीएवी कुलाची हंसराज मॉडल स्कूल में फिल्म का ट्रेलर जारी किया गया, जहां इस स्कूल के छात्रों के साथ सुशांत, धौनी और फिल्म के निर्देशक नीरज पांडे भी मौजूद थे। इस मौके पर सुशांत ने कहा कि धौनी से उन्होंने सीखा कि अच्छा इंसान कैसे बनना है।
सुशांत ने कहा कि 15-20 साल पहले तक कोई सोच भी नहीं सकता था कि बिहार-झारखंड से इतना बड़ा क्रिकेटर निकल सकता है। मुश्किल से मुश्किल परिस्थितियों में कैसे शांत रहना है यह मैंने धौनी से ही सीखा है। धौनी ने हमें यह भी सिखाया कि किसी के बड़े शहर या फिर छोटे शहर से होने से कोई फर्क नहीं पड़ता, अगर आप सच्चाई से मेहनत करते रहे तो कुछ भी नामुमकिन नहीं हैं। स्कूल के बच्चों के बीच फिल्म के ट्रेलर के लॉन्च के बाद धौनी ने अपने स्कूल के दिनों को याद करते हुए कहा, जब मैं स्कूल में था, तब मुझे खेलने के लिये भी उतना ही प्रोत्साहित किया गया था जितना कि पढ़ने के लिये। हमारे समय में खेल या संगीत के मुकाबले पढ़ाई में कम रूचि रखने वाले बच्चों को हेय दृष्टि से देखा जाता था लेकिन इस मामले में मैं खुशकिस्मत था कि मुझे पढ़ाई के साथ-साथ अपनी पसंद के खेल का लुत्फ उठाने में पूरा समर्थन मिला। निरज पांडे द्वारा निर्देशित एम.एस. धौनीः द अनटोल्ड स्टोरी में सुशांत के साथ भूमिका चावला और अनुपम खेर भी फिल्म में नजर आएंगे। फिल्म इसी साल 30 सितंबर को रिलीज होगी।