सोनभद्र, उत्तर प्रदेश में सोनभद्र के अनपरा क्षेत्र में पुलिस ने तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से नमामि गंगे परियोजना की चोरी की गई 29 टन पाइप बरामद की।
पुलिस अधीक्षक डा यशवीर सिंह ने बुधवार को बताया की एक सूचना के आधार पर पुलिस ने धनखड़ मोड़ बैरपान के पास विकास कुमार पटेल, संदीप कुमार पटेल और अमित उर्फ अनुपम पाण्डेय को गिरफ्तार किया और उनके कब्जे से 87 पाइप, दो ट्रक, दो डीसीएम, एक ट्रैक्टर, एक बोलोरो जीप और फर्जी बिल्टी ई वे बिल बरामद किया। बरामद पाइप का कुल वजन 29 टन और कीमत 12 लाख रूपये है।
उन्होने बताया कि शातिर चोर फर्जी बिल के जरिये पाइप कानपुर ले जाकर 2200 रुपये प्रति क्विंटल के हिसाब से बेच देते थे । थाना अनपरा व थाना पिपरी क्षेत्र से चोरी की गई पाइपों के संबंध में मुकदमा दर्ज कर कर जेल भेज दिया गया है।