बर्लिन, रूस में डोपिंग पर रिपोर्ट पेश करके खलबली मचाने वाले रिचर्ड मैकलारेन ने अब दावा किया है रूसी फुटबाल में मूत्र के नमूनों से बड़े स्तर पर छेड़छाड़ की गयी। कनाडा के इस वकील ने जर्मन टीवी चैनल एआरडी से कहा उनके पास इसके सबूत मौजूद हैं जिससे पता चलता है रूसी खिलाड़ियों के पाजीटिव पाये गये परीक्षण को साफ सुथरे नमूनों से बदल दिया गया था।
मैकलारेन ने कहा कि विश्व डोपिंग रोधी एजेंसी ने 2018 के विश्व कप के मेजबान रूस से 155 नमूने फिर से परीक्षण के लिये जब्त किये थे। फीफा को भी इसकी जानकारी दी गयी थी। वाडा के विशेष डोपिंगरोधी जांचकर्ता के अनुसार रूस के शीर्ष स्तर के अधिकारियों के बीच 2015 में ईमेल के जरिये हुई बातचीत में मूत्र के नमूनों की अदला बदली का विस्तार से वर्णन किया गया था।
उन्होंने कहा, हमारे पास ऐसी जानकारी है कि जिसमें ऐसा नमूना खोजने का संदर्भ है जो अदला बदली करने के लिये सही हो जिससे इस संदेह को बल मिलता है कि कही साफ सुथरे नमूनों का कोई बैंक है और जिसका फुटबालरों के मामले में इस्तेमाल किया जा रहा है।