नई दिल्ली, अगर आप पुराने नोट बदलवाने में लापरवाही बरत रहे हैं तो नोट बदलवाने में देरी मत लगाइए और जल्द से जल्द पुराने नोट बैंक में जमा करवा दीजिए। क्योंकि, सरकार का नोट बदलने की समयसीमा बढ़ाने का कोई इरादा नहीं है। सरकार ने कहा है कि वह इस महीने के अंत तक 500 और 100 रूपए के पुराने नोटों पर प्रतिबंध लगाने के अपने रुख पर कायम है। गैरकानूनी नोटों को बैंकों की शाखाओं मे में 30 दिसंबर तक जमा करा दिया जाना चाहिए। जिनके पास कालाधन है, उनके पास इसके खुलासे के लिए नया चांस है और उन्हें कर में रूप में 50 प्रतिशत देना होगा। काले या अघोषित धन पर सरकार द्वारा कर लगाने का नया प्रस्ताव कल लोकसभा में पास कर दिया गया। साल के अंत तक 500 और 1000 रूपए के सभी पुराने नोटों को जमा करा दिया जाएगा। एक अकाउंट में 2.5 लाख रूपए से अधिक जमाधन का टैक्स अधिकारियों द्वारा अध्ययन किया जाएगा।