नयी दिल्ली, कांग्रेस ने बिड़ला और सहारा समूह की डायरियों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नाम आने को लेकर उन पर तंज कसते आज कहा कि ना खाऊँगा, ना खाने दूंगा की बात करने वाले नेता को इस संबंध में जांच करवाकर अपनी विश्वसनीयता साबित करनी चाहिए।
कांग्रेस संचार विभाग के प्रमुख रणदीपसिंह सुरजेवाले ने यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा कि डायरियों में नाम का खुलासा होने के बाद इस मामले को रफा दफा करने की साजिश की जा रही है और सहारा समूह को इसका सीधा फायदा पहुंचाया जा रहा है। प्रधानमंत्री पर लगे इन गंभीर आरोपों के दस्तावेजों को रफा दफा करने का सरकार जो षड्यंत्र कर रही है, उससे साफ है दाल में काला नहीं बल्कि पूरी दाल ही काली है।
उन्होंने कहा कि आयकर विभाग के पास मौजूद इन डायरियों में साफ है कि मोदी जब गुजरात के मुख्यमंत्री थे तो उनको इन कंपनियों ने 40 करोड़ रुपये से ज्यादा दिए हैं। भुगतान किए गए पैसों का विवरण डायरी में है और भुगतान की गयी राशि के समक्ष श्री मोदी का नाम है। प्रवक्ता ने कहा कि बिड़ला और सहारा के दस्तावेजों तथा कंप्यूटर में रखे गए विवरण राहुल गांधी ने सार्वजनिक पटल पर रखे हैं और इससे प्रधानमन्त्री की विश्वसनीयता संदेह के घेरे में आ गयी है इसलिए उन्हें इसकी निष्पक्ष जांच करानी चाहिए और विश्वसनीयता साबित करनी चाहिए।