नयी दिल्ली, केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने वर्ष 2025-26 के आम बजट की प्रति शनिवार को यहां राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु को सौंपी।
इस मौके पर राष्ट्रपति ने वित्त मंत्री को दही खिलाया और वित्त मंत्री तथा उनकी टीम को बजट के लिए शुभकामनायें भी दी।
राष्ट्रपति को बजट की प्रति सौंपने के दौरान वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी भी केन्द्रीय वित्त मंत्री सीतारमण के साथ मौजूद थे।
इस अवसर पर वित्त मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ ही सरकार के मुख्य आर्थिक सलाहकार वी. अनंत नागेश्वरन भी उपस्थित थे।
केन्द्रीय वित्त मंत्री सीतारमण आज अपना आठवां बजट पेश करेंगी।